राज्य कृषि समाचार (State News)

हरियाणा राज्य में मंडी आने वाले किसानों को अब नहीं होगी पेट भरने की चिंता

14 अप्रैल 2025, भोपाल: हरियाणा राज्य में मंडी आने वाले किसानों को अब नहीं होगी पेट भरने की चिंता – जी हां ! हरियाणा राज्य के किसानों को मंडी में जाने के बाद अपने पेट भरने की चिंता नहीं होगी वहीं भूख मिटाने के लिए ज्यादा रूपये भी खर्च नहीं करना पड़ेंगे। क्योंकि सरकार ने मंडियों में उपज बेचने आने वाले किसानों के लिए कैंटीन की स्थापना करने का फैसला लिया है और यहां महज दस रूपए में ही किसानों को भरपेट भोजन मिलेगा।

इस कड़ी में हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने  यमुनानगर जिला के क़स्बा रादौर और सरस्वती नगर की अनाज मंडियों में अटल किसान-मजदूर कैंटीन का उद्घाटन किया ।  कृषि मंत्री ने ऐलान किया कि आने वाले समय में हरियाणा की सभी 240 मंडियों में कैंटीन की स्थापना की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस पहल का उद्देश्य न केवल किसानों और मजदूरों को सस्ती दरों पर शुद्ध भोजन उपलब्ध कराना है, बल्कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना भी है। ये कैंटीन महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा संचालित की जाएंगी। कृषि मंत्री ने कहा कि कैंटीन में किसानों को दाल, सब्ज़ी, चार रोटियां और चावल मात्र 10 रुपये में मिलेगा। यह सेवा प्रतिदिन सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक जारी रहेगी, जिसमें एक समय में 50 से 60 लोगों को भोजन कराया जा सकेगा। कृषि मंत्री ने स्वयं इस कैंटीन में बना भोजन का स्वाद चखा और महिला समूहों की मेहनत की सराहना की। उन्होंने अधिकारियों को साफ-सफाई बनाए रखने और ताजा भोजन परोसने के निर्देश दिए।

Advertisement
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

Advertisement8
Advertisement

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement