राज्य कृषि समाचार (State News)

विकासखंड स्तरीय मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला से लाभान्वित हो रहे किसान

28 अगस्त 2025, बालाघाट: विकासखंड स्तरीय मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला से लाभान्वित हो रहे किसान – जिले में किसानों की फसल का उत्पादन बढ़ाने एवं मृदा स्वास्थ्य को सुधारने के लिये कृषि विभाग द्वारा संचालित सभी विकासखंड स्तरीय प्रयोगशालाओं में मृदा नमूनों के विश्लेषण का कार्य निरंतर किया जा रहा है। पूर्व में जिले में एक मात्र मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला होने से जिले के किसानों को जिला मुख्यालय में स्थापित मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला में अपने खेत का मिट्टी नमूना कृषि विस्तार अधिकारी के माध्यम से भिजवाना होता था। चूंकि एकमात्र प्रयोगशाला होने से सम्पूर्ण जिले के मृदा  नमूनों  की जांच करने में विलंब  होता  था। किंतु वर्तमान में  माह मार्च से जिले के सभी विकासखंड की मृदा परीक्षण प्रयोगशालाएं कृषि विभाग द्वारा युवा उद्यमियों एवं कृषि क्षेत्र में कार्य कर रही संस्थाओं के माध्यम से प्रारंभ की जा चुकी है।

उप संचालक कृषि श्री फूल सिंह मालवीय ने बताया कि इन प्रयोगशालाओं के प्रारंभ होने से किसानों को मिट्टी नमूना विश्लेषण रिपोर्ट जल्दी प्राप्त हो जाती है, जिससे कृषक अपने खेत मे प्रयोगशाला द्वारा दी गयी उर्वरक अनुशंसा के आधार पर अपनी फसल मे उर्वरकों का उपयोग करता है। अनुशंसित उर्वरकों के उपयोग से किसान को उसकी फसल का उत्पादन अधिक से अधिक मिलता है एवं मिट्टी का संतुलन भी बना रहता है तथा किसान के पैसों की भी बचत होती है।  विकासखंड स्तरीय प्रयोगशालाओं का कार्य मार्च माह 2025 में प्रारंभ हो गया है। इससे किसान स्वयं प्रयोगशाला जाकर अपने खेत की मिट्टी के नमूने की जाँच करवा सकते है एवं उर्वरकों के प्रयोग के लिए आवश्यक सलाह भी प्रयोगशाला से प्राप्त कर सकतें है।

प्रधानमंत्री स्वाइल हेल्थ कार्ड योजना अंतर्गत अप्रैल 2025 से अब तक जिले में 19 हजार 316 किसानों को मृदा कार्ड प्रदाय किए जा चुके हैं। विकासखंड वारासिवनी में 2558 नमूने की जांच कर 2426 मृदा कार्ड वितरित किए गए हैं। विकासखंड लालबर्रा में 2956 नमूने की जांच कर 2890 मृदा कार्ड, कटंगी में 2441 नमूने की जांच कर 2189 मृदा कार्ड, खैरलांजी में 2159 नमूने की जांच कर सभी 2159 मृदा कार्ड, किरनापुर  में 2843 नमूने की जांच कर सभी 2843 मृदा कार्ड, लांजी में 2959 नमूने की जांच कर 2707 मृदा कार्ड, बैहर में 979 नमूने की जांच कर सभी 979 मृदा कार्ड, बिरसा में 2258 नमूने की जांच कर सभी 2258 मृदा कार्ड तथा विकासखंड परसवाड़ा में 1173 नमूने की जांच कर 1061 मृदा कार्ड का किसानों को वितरण किया गया है। इस प्रकार बालाघाट जिले में माह अप्रैल 2025 से अब तक कुल 20 हजार 326 नमूने का परीक्षण कर 19 हजार 316 को मृदा स्वास्थ्य कार्ड  प्रदान किए जा चुके हैं ।

Advertisements
Advertisement
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

Advertisement
Advertisement

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.global-agriculture.com

Advertisements
Advertisement
Advertisement