राज्य कृषि समाचार (State News)

कृषक जगत डायरी लोकप्रियता की ओर

1 मार्च 2021, खरगोन । कृषक जगत डायरी लोकप्रियता की ओर – राष्ट्रीय कृषि अखबार कृषक जगत की डायरी 2021 गत दिवस भीकनगांव विधायक श्रीमती झूमा सोलंकी एवं भगवानपुरा विधायक श्री केदार डावर को भेंट की गई। डायरी में संकलित कृषि उपयोगी जानकारी की सराहना करते हुए भीकनगांव विधायक श्रीमती झूमा सोलंकी ने डायरी किसानों के लिए गागर में सागर बताई।

वहीं भगवानपुरा विधायक श्री केदार डावर के जन्म दिवस पर भेंट की डायरी को उन्होंने अनुपम बताया। इस अवसर पर कृषक जगत प्रतिनिधि श्री राजीव कुशवाहा नागझिरी एवं क्षेत्रीय प्रतिनिधि श्री यशवंत कुशवाहा उपस्थित थे।

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *