राज्य कृषि समाचार (State News)

किसान को मिलेगी महँगी खाद : म.प्र. में फोस्फेटिक उर्वरकों की कीमतें बढ़ी

22 सितम्बर 2021, भोपाल ।  किसान को मिलेगी महँगी खाद : म.प्र. में फोस्फेटिक उर्वरकों की कीमतें बढ़ी – आगामी रबी सीजन के लिए म.प्र. मार्कफेड ने फोस्फेटिक उर्वरकों की दरें घोषित कर दी हैं | मार्कफेड ने उर्वरक समन्वय समिति की बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार सभी जिला विपणन अधिकारीयों को निर्देशित किया है कि फोस्फेटिक उर्वरकों एनपीके 12:32:16, एनपीके 10:26:26, एनपीके 14:35:14 और अमोनियम फोस्फेट सल्फेट 20:20:0 का विक्रय दिनांक 1 अक्टूबर 2021 के बाद नई दरों पर किया जाये |

मार्कफेड द्वारा जारी पत्र में यह भी कहा गया है कि प्रदेश में डीएपी की कमी को देखते हुए एनपीके का अधिक से अधिक स्टॉक किया जाकर 1 अक्टूबर से एनपीके का प्राथमिकता के साथ विक्रय किया जाये | हालांकि रबी 2021-22 के लिए निर्धारित एनपीके की विक्रय दरें रबी 2020-21 की तुलना में बहुत अधिक हैं | जबकि डीएपी  पूर्ववत रु.1211 प्रति बैग की दर पर ही बिकेगा |

नाइट्रोजन के प्रमुख उर्वरक कौन से हैं और उनमें नाइट्रोजन की मात्रा कितनी है

उर्वरक  रबी 2020-21 की विक्रय दरें 
(प्रति बैग)
रबी 2021-22 की विक्रय दरें 
(प्रति बैग)
एनपीके 12:32:16 रु.1185  रु.1700 
एनपीके 10:26:26 रु.1175  रु.1475 
एनपीके 14:35:14 रु.1230  रु.1550 
अमोनियम फास्फेट सल्फेट 20:20:0 रु.1050  रु.1225 
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *