राज्य कृषि समाचार (State News)

किसान वीरेंद्र सिंह पटेल राष्ट्रपति के एट होम रिसेप्शन में आमंत्रित

23 जनवरी 2025, (शैलेष ठाकुर, देपालपुर): किसान वीरेंद्र सिंह पटेल राष्ट्रपति के एट होम रिसेप्शन में आमंत्रित –  इंदौर जिले की देपालपुर तहसील गौतमपुरा के पास ग्राम कुलाला के किसान श्री वीरेंद्र सिंह पटेल को राष्ट्रपति भवन में 26 जनवरी को आयोजित एट होम रिसेप्शन में  शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। इंदौर जिले से श्री पटेल ऐसे अकेले किसान हैं , जिनको राष्ट्रपति भवन से आमंत्रित किया गया है। सन 2018 में इन्हें जिले में उत्कृष्ट किसान का सम्मान भी मिल चुका है।

श्री पटेल ने कृषक जगत को बताया कि सन 2016 में केंद्र सरकार की  कस्टम हायरिंग योजना के तहत 25 लाख की लागत से आंजना कस्टम हायरिंग सेंटर ग्राम कुलाला में स्थापित किया था। जिस पर लागत में 40% की छूट भी मिली थी। इन्हीं यंत्रों से कमाई कर अब तक करीब 40 से ज्यादा यंत्र खरीद लिए हैं, जिनमें 3 हार्वेस्टर भी शामिल हैं,जो  2019 में खरीदी थी। गत वर्ष इन्होंने कटाई के साथ एक भूसा बनाने वाली मशीन भी खरीदी है। इनके सेंटर पर 1 करोड़ 50 लाख से अधिक के कृषि यंत्र उपलब्ध हैं ।

Advertisement
Advertisement

श्री पटेल के आंजना कस्टम हायरिंग द्वारा आसपास के  ग्राम   गिरोता, पिरनलवास,जलोदियाज्ञान,ओसरा ,गड़ीबिलोदा आदि में कार्य किया जाता है। क्षेत्र के किसानों को कृषि यंत्र कम किराए पर उपलब्ध  कराने के  साथ ही लघु कृषकों का कार्य भी करने को तैयार हो जाते हैं। फसल काटकर कर घर में डालने ओर गेहूं की फसल का भूसा बनाकर स्ट्रा ब्लोअर से डलवाने की घर पहुँच सेवा से इनकी क्षेत्र में अच्छी साख बनी है। इन्होंने अपने सेंटर पर 10 से अधिक ग्रामीण युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया है। इसके अलावा इनकी पशु शाला में 30 पशु भी हैं ,   जिनमें से 22 दुधारू पशु  हैं। दूध के विक्रय से भी अतिरिक्त आय अर्जित कर रहे हैं।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

Advertisement8
Advertisement

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement