राज्य कृषि समाचार (State News)

उदयपुर कृषि विवि का फल उत्पादन पर कृषक प्रशिक्षण

26 अगस्त 2022, उदयपुर  उदयपुर कृषि विवि का फल उत्पादन पर कृषक प्रशिक्षण – गत सप्ताह एमपीयूएटी में संचालित अखिल भारतीय समन्वित फल परियोजना द्वारा विश्वविद्यालय के गोद लिए गांव मदार में फलों की वैज्ञानिक तरीके से खेती अपनाने हेतु एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण एवं आदान वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें किसानों ने भाग लिया। किसानों को फलों की उन्नत किस्मों तथा फल बाड़ी लगाने की वैज्ञानिक तकनीकों के बारे में विषय विशेषज्ञों डॉ. के.के. यादव, डॉ. के.डी. आमेटा, डॉ. दीपक जैन ने जानकारी दी।

किसानों को अमरुद, आम के साथ पपीता, उनके थांवलो में कंद-मूल वाली फसलें और पेङों के बीच में मौसमी सब्जियां उगाकर अधिक लाभ कमाने की सलाह दी। कार्यक्रम के समापन समारोह में गांव सरपंच श्रीमती लक्ष्मी देवी तथा परियोजना प्रभारी डॉ. एस.एस. लखावत ने प्रशिक्षण में भाग लेने वाले प्रत्येक किसान को पपीता की उन्नत किस्म के 20 पौधे, उर्वरक, कीटनाशी दवा और छोटे कृषि उपकरणों का वितरण किया। परियोजना प्रभारी डॉ. एस.एस. लखावत ने कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सभी का हार्दिक आभार व्यक्त किया।

Advertisement
Advertisement

महत्वपूर्ण खबर: कृषि में उत्कृष्ट कार्य करने वाले किसानों को किया जाएगा सम्मानित – श्री एस के श्रीवास्तव

Advertisements
Advertisement5
Advertisement