कृषक प्रशिक्षण सह भ्रमण बस को किया रवाना
24 दिसंबर 2024, विदिशा: कृषक प्रशिक्षण सह भ्रमण बस को किया रवाना – उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा राज्य पोषित योजनान्तर्गत (राज्य के बाहर) कृषक प्रशिक्षण सह भ्रमण कार्यक्रम के लिए कलेक्ट्रेट परिसर से रवाना हुई कृषकों की बस को विदिशा विधायक श्री मुकेश टंडन और अपर कलेक्टर श्री अनिल कुमार डामोर ने गत दिनों हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।
उद्यानिकी विभाग के श्री जी. गिरवाल ने बताया कि उद्यानिकी विभाग द्वारा राज्य पोषित योजनान्तर्गत राज्य के बाहर पांच दिवसीय कृषक प्रशिक्षण, सहभ्रमण कार्यक्रम 23 दिसंबर से 27 दिसंबर 2024 तक जिले के 30 कृषकों को उद्यानिकी फसलों की उन्नत तकनीक से खेती कराने हेतु, संरक्षित खेती में पॉली हाउस शेडनेट हाउस में सब्जियों की खेती एवं उद्यानिकी फसलें फल, सब्जी, मसाला की उन्नत खेती करने वाले कृषकों को भ्रमण कराकर तकनीकी जानकारी से अवगत कराने हेतु रवाना किया गया।
कृषक दल के सदस्यों को उद्यानिकी महाविद्यालय झालावाड़ , (राजस्थान) कृषि विज्ञान केन्द्र झालावाड़, नींबू वर्गीय केन्द्र कोटा, कृषि विज्ञान केन्द्र कोटा (राजस्थान), सब्जी फसलों का उत्कृष्ट केन्द्र बूंदी (राजस्थान), राष्ट्रीय बीजीय मसाला अनुसंधान केन्द्र अजमेर (राजस्थान) केंद्रों पर उद्यानिकी फसलों का प्रशिक्षण दिया जाएगा।भ्रमण दल उद्यानिकी की उन्नत खेती करने वाले कृषकों के यहां क्षेत्र भ्रमण भी करेगा एवं भ्रमण उपरांत विदिशा वापस प्रस्थान करेगा।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: