स्लरी से जैविक खाद बना रहे कृषक सुरजीत पटेल
08 जुलाई 2025, जबलपुर: स्लरी से जैविक खाद बना रहे कृषक सुरजीत पटेल – गोबर गैस न केवल ऊर्जा का स्रोत है, बल्कि यह सस्ती, टिकाऊ और पर्यावरण हितेषी ऐसी तकनीक भी है, जिसका कृषि में उपयोग करने से किसानों को ऊर्जा, खाद एवं कीटनाशक तीनों का स्थाई समाधान मिल जाता है।
जबलपुर जिले की तहसील सिहोरा के ग्राम फनवानी के कृषक श्री सुरजीत पटेल ने गोबर गैस संयंत्र स्थापित कर कृषि के कार्यों में ऊर्जा, खाद एवं कीटनाशक की बचत का उदाहरण प्रस्तुत किया है। श्री पटेल कृषि विभाग द्वारा प्रायोजित योजना के अंतर्गत गोबर गैस संयंत्र स्थापित कर कई वर्षों से अपने कृषि के कार्यों में प्रयोग कर रहे हैं।
सहायक संचालक कृषि श्री रवि आम्रवंशी ने बताया कि कृषक श्री पटेल इस संयंत्र से निकलने वाली स्लरी को पूर्णता जैविक खाद के रूप में रूपांतरित कर खेती में प्रयोग कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि गोबर गैस संयंत्र से निकलने वाली स्लरी नाइट्रोजन, फास्फोरस व पोटाश से भरपूर होती है और इस खाद को उपयोग करने से मिट्टी की उर्वरता भी बढ़ती हैं। कृषक सुरजीत पटेल संयंत्र से निकलने वाली बायोगैस का उपयोग भोजन पकाने एवं दैनिक कार्यों में करते हैं।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:


