राज्य कृषि समाचार (State News)

एस्कॉर्ट्स फार्मट्रैक द्वारा किसान मिलन समारोह

फार्मट्रैक चैम्पियन 39 लांच, 21 नए ट्रैक्टरों की डिलीवरी

8 फरवरी 2021, भोपाल । एस्कॉर्ट्स फार्मट्रैक द्वारा किसान मिलन समारोह एस्कॉर्ट्स फार्मट्रैक द्वारा आगर में किसान मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें आगर क्षेत्र के 700 से अधिक किसान शामिल हुए। इस समारोह में कंपनी के जोनल हेड श्री नितेश सचान, रीजनल मैनेजर श्री विवेक दुबे, एरिया मैनेजर श्री ललित मकवाना, एरिया सर्विस मैनेजर श्री अंकुर सिंघल उपस्थित थे। इस अवसर पर कंपनी के सर्वाधिक पसंद किए जाने वाले फार्मट्रैक चैम्पियन के नए अवतार फार्मट्रैक चैम्पियन 39 को लांच किया गया। श्री सचान ने कहा कि यह नया माडल 39 एचपी श्रेणी का नई तकनीक का ट्रैक्टर है, जिसमें शक्तिशाली 34.7 एचपी का पीटीओ पॉवर, बड़े टायर और डीलक्स एडजेस्टेबल ड्राईवर सीट जैसी खूबियाँ हैं।

उन्होंने बताया कि फार्मट्रैक ग्राहकों के लिए सीजन में फार्मट्रैक 45 स्मार्ट व फार्मट्रैक चैम्पियन 39 पर पाँच का पंच की आकर्षक स्कीम दी गयी जिसमें आकर्षक कीमत के साथ मुफ़्त कल्टीवेटर, मुफ़्त एक्ससरिस, ताकतवर व किफायती इंजिन, केयर डिवाइस व 5 वर्ष की वॉरंटी के लाभ शामिल हैं। प्रदेश के किसान अपने मनपसंद फार्मट्रैक ट्रैक्टर पर मिल रही इस आकर्षक योजना का पूरा लाभ ले रहे हैं। इस अवसर पर 21 नए ग्राहकों को ट्रैक्टर की चाबी प्रदान की गई। फार्मट्रैक ट्रैक्टर के विक्रेता श्री गेंदा लाल गवली ने किसानों का आभार प्रकट किया।

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement