अलग छाप छोड़ गया गौतमपुरा का किसान मिलन समारोह
04 सितम्बर 2024, (शैलेष ठाकुर, देपालपुर): अलग छाप छोड़ गया गौतमपुरा का किसान मिलन समारोह – सोशल मीडिया पर किसानों को खेती की नई जानकारी देने एवं खेती पर चर्चा करने के उद्देश्य को लेकर क्षेत्र में भूमिपुत्र ग्रूप और कृषक मित्र ग्रुप बनाए गए हैं, जिसमें कई जिलों के किसान शामिल हैं। कुछ स्थानीय किसानों ने ग्रुप के किसानों से साक्षात मिलने के उद्देश्य से गत दिनों गौतमपुरा में किसान मिलन समारोह का आयोजन किया, जिसमें मप्र के दूरस्थ क्षेत्र के उन्नत किसानों सहित करीब 700 किसान शामिल हुए। आयोजकों द्वारा उन्नतशील किसानों को सम्मानित कर स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। पहली बार आयोजित यह वृहद किसान मिलन समारोह सफल रहा और मौजूद किसानों के मन में एकअलग छाप छोड़ गया।
विभिन्न जिलों से आए किसान – इस वृहद किसान मिलन समारोह में मप्र के इंदौर के अलावा धार, देवास, उज्जैन, खंडवा ,नर्मदापुरम जिलों के किसान शामिल हुए। उन्नत कृषकों में श्री अश्विनी सिंह (बालेंदु ) उज्जैन, श्री राहुल पाटीदार धामनोद, श्री गया प्रसाद खोरे खिरकिया, श्री पंकज पटेल खंडवा , श्री नवीन परमार इंदौर , श्री बनेसिह चौहान लोहारी (धार) , श्री सुमेर सिंह सिसोदिया (डिजिटल दरबार) श्री देवीलाल पाटीदार चिरोला , श्री पंकज पटेल, श्री सुभाष पटेल धार ,श्री आनंद खातेगांव, श्री अशोक पंवार रींजगांव,श्री संजय सिंह पंवार,श्री आशीष पाटीदार, श्री संजय पंवार, श्री लाखन सिंह गेहलोत देपालपुर , श्री मुकेश पाटीदार धार, श्री आशीष पाटीदार, राजगढ़ और श्री राजेन्द्र सिंह सोलसिंदा आदि शामिल हैं। भूमि पुत्र और कृषक मित्र ग्रुप द्वारा उन्नत कृषकों को दुपट्टा और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष श्री पप्पू यादव द्वारा संयुक्त परिवार में रहने वाले किसानों का सम्मान किया गया , जो वर्तमान में एकाकी रह रहे परिवारों को एकता का संदेश दे गया।
आयोजकों की अनूठी पहल – आयोजक श्री दिनेश चौधरी ,श्री मोहन लाल जाट, श्री कल्याण सिसोदिया, श्री नरेन्द्र सिंह दरबार, , श्री पवन जाट, श्री चरण जाट, श्री सुरजीत सिसोदिया, श्री सुरेन्द्र तंवर, श्री करतार सिसोदिया. श्री लाखन केलवा, श्री आनंद सिसोदिया, श्री कांतिलाल जाट, श्री राहुल मकवाना श्री अनुराग जाट, श्री बंशी चौहान, श्री राहुल पटेल ने यह किसान मिलन समारोह आयोजित करने की जो अनूठी पहल की है , उसे किसानों की ओर से अच्छा प्रतिसाद मिला है। सभी ने इस आयोजन की प्रशंसा की।
चुनिंदा किसानों के कार्य और उपलब्धि – श्री अश्विनी सिंह (बालेंदु ) उज्जैन जिले के उन्नत कृषक हैं, जो सोयाबीन बीज का उत्पादन करने के अलावा पौधों की नर्सरी भी संचालित करते हैं। श्री सिंह जनेकृविवि जबलपुर बोर्ड के सदस्य भी रह चुके हैं। आपने उज्जैन जैसे चुनौती भरे क्षेत्र में आधे हैक्टयर में 11 लाख का केला उत्पादित कर सबको हैरानी में डाल दिया था। धामनोद के श्री राहुल पाटीदार पूरी खेती ड्रिप इरिगेशन से करते हैं। आपने एक एकड़ में 15 क्विंटल डॉलर चना का रेकार्ड उत्पादन लेकर सबको चौंका दिया था। खिरकिया के श्री गया प्रसाद खोरे एक एकड़ में गेहूं का 33 क्विंटल उत्पादन ले चुके हैं और तरबूज में भी श्रेष्ठ उत्पादन लिया था। खंडवा के श्री पंकज पटेल एनएचआरडीएफ के द्वारा सीड प्रोडक्शन प्रोग्राम के तहत 15 एकड़ से भी अधिक क्षेत्र में रबी व खरीफ दोनों सीजन में बीज उत्पादन करते हैं। प्याज बीज उत्पादन में अग्रणी श्री पटेल किसानों को गुणवत्तापूर्ण बीज उपलब्ध कराने के कारण किसानों में लोकप्रिय हैं। इंदौर के श्री नवीन परमार ने कृषि क्षेत्र में विविध कार्य किए हैं। एफपीओ संचालन के अलावा फसलों का निर्यात और मछली पालन में भी उल्लेखनीय सफलता हासिल की है।
इस आयोजन में क्षेत्र के क्षत्रिय कलोता समाज युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं गिरोता फार्मर्स ग्रुप एफपीओ के संचालक श्री मोनू पटेल सहित, तलावली , पीतावली, बिरगोदा व कई गांवों के किसान मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन श्री दिनेश चौधरी ने किया एवं आभार श्री कल्याण सिंह सिसोदिया और श्री करतार सिसोदिया ने माना।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: