एस्कॉर्ट्स की फार्मट्रैक पॉवरमैक्स श्रृंखला लांच
इंदौर/भोपाल। भारत की अग्रणी ट्रैक्टर निर्माता कम्पनी एस्कार्ट्स लि. ने फार्मट्रैक ब्राण्ड के अंतर्गत नई पॉवर मैक्स श्रृंखला मध्यप्रदेश में प्रस्तुत की है। लांचिंग समारोह इंदौर व भोपाल में आयोजित किया गया। इन कार्यक्रमों में श्री विवेक पुरी नेशनल हेड सेल्स फार्मट्रेक, श्री अंकित पुरे इंप्लीमेंट हेड, श्री जी.एस. रंधावा जनरल मैनेजर टै्रक्टर एप्लीकेशन, श्री नीतेश सचान रीजनल बिजनेस हेड, श्री रंजीत ठाकुर प्रोडक्ट हेड श्री विवेक दुबे रीजनल बिजनेस मैनेजर, श्री अजय यादव डिप्टी रीजनल बिजनेस मैनेजर, इंदौर व भोपाल क्षेत्र के डीलर तथा किसान उपस्थित थे। श्री विवेक पुरे ने उपस्थित किसानों का स्वागत करते हुए बताया कि विगत 70 वर्षों से एस्काटर््स भारत के किसानों को नवीनतम तकनीक उपलब्ध करा रहा है। एस्काटर््स ने 1960 में पहला स्वदेशी ट्रैक्टर एस्काटर््स के नाम से भारतीय किसानों को उपलब्ध कराया। एस्कार्ट्स का उद्देश्य है कि भारतीय किसानों को नवीनतम विश्वस्तरीय तकनीक के ट्रैक्टर उपलब्ध करायें, जिससे किसानों को अधिक उपज मिल सके और उनकी आय में वृद्धि हो। इसी सोच के अंतर्गत 1995-96 में फार्मट्रैक मॉडल प्रस्तुत किया गया और आज 25 वर्षों से लगातार फार्मट्रैक के अंतर्गत नवीनतम तकनीक के ट्रैक्टर उपलब्ध कराये जा रहे हैं। फार्मट्रैक की नई श्रृंखला पॉवरमैक्स मेंं भी नई तकनीक के टी 20 गियर बॉक्स, तकनीकी सहायता के लिये केयर स्विच और 5 साल की वारंटी उपलब्ध कराई गई है।
श्री रंजीत ठाकुर ने फार्मट्रैक के अंतर्गत प्रस्तुत किये गये ट्रैक्टर मॉडलों की क्रमवार जानकारी देते हुए बताया कि ईधन खपत में कमी करते हुए पावर को बढ़ाया गया। वर्ष 2019 के अंत में पावरमैक्स को लांच किया है। इसमें इंजन की पावर बढ़ाई गई है। ईधन खपत को कम किया गया है। लिफ्टिंग क्षमता में वृद्धि की गई। उन्होंने फार्मट्रैक के भविष्य में प्रस्तुत होने वाले मॉडलों की भी जानकारी दी। श्री नीतेश सचान ने फार्मट्रैक के पोर्टफोलियों के अंतर्गत आने वाले प्रोडक्ट्स की विस्तृत जानकारी दी। इंदौर-भोपाल में लगभग 100 से अधिक नए फार्मट्रैक ट्रैक्टरों की डिलीवरी की गई।