बिहार के किसान भाईयों, ये भूल मत करना वरना नहीं मिलेगा सरकारी लाभ
16 नवंबर 2024, भोपाल: बिहार के किसान भाईयों, ये भूल मत करना वरना नहीं मिलेगा सरकारी लाभ – यदि बिहार राज्य के किसानों ने अब पराली जलाने की भूल की तो उन्हें सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित होना पड़ जाएगा।जी हां ! दरअसल बिहार में ऐसे किसानों के खिलाफ कार्रवाई शुरू हुई है जो खेतों में धान की कटाई के बाद अवशेषों अर्थात पराली को जलाने का काम कर रहे थे। इतना ही नहीं राज्य के करीब तीन हजार से अधिक किसानों को तो सरकारी लाभ से ही वंचित कर दिया गया है। इसलिए बिहार राज्य के किसानों को ऐसी भूल नहीं करना चाहिए ताकि सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित होना पड़ जाए।
बिहार में धान की कटनी शुरू हो गयी है। किसान हाथ के अलावा कंबाइन हार्वेस्टर से भी धान की कटनी करवा रहे हैं। हार्वेस्टर से कटनी के बाद किसान बचे हुए अवशेषों को खेतों में जला देते हैं जो नियम के खिलाफ है। ऐसे किसानों के विरुद्ध विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। फसल अवशेष जलाने वाले राज्य के 3105 किसानों को सरकारी लाभ से वंचित कर दिया गया है। ऐसे किसान धान खरीद के साथ-साथ किसान डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से विभिन्न योजनाओं के लिए मिलने वाले अनुदान भी नहीं ले पाएंगे। कृषि यंत्रीकरण के सहायक निदेशक डॉ दीपक कुमार ने इसकी बात जानकारी देते हुए बताया कि खेतों में पराली जलाने वाले किसानों पर विशेष नजर रखी जायेगी। अभी तक जितने किसान इसमें चिन्हित हुए हैं उन्हें तीन वर्षों तक सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलेगा। उन्होंने बताया कि पहले जहां से फसल अवशेष जलाने की शिकायत मिली थी, वहां का सेटेलाइट इमेज अधिकारियों को दिया जा चुका है।इसी सेटेलाइट इमेज के आधार पर 3105 किसानों पर कार्रवाई की गयी है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: