राज्य कृषि समाचार (State News)

राजस्थान में 2 लाख 75 हजार करोड़ रुपये के ऋण वितरण का अनुमान

नाबार्ड द्वारा राज्य में वित्त वर्ष 2023-24 के लिए

17 दिसम्बर 2022, जयपुर । राजस्थान में 2 लाख 75 हजार करोड़ रुपये के ऋण वितरण का अनुमान  – प्राथमिकता क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित करते हुए और राजस्थान में एकीकृत और सततग्रामीण समृद्धि सुनिश्चित करने के उद्देश्य से, राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) ने वित्त वर्ष 2023-24 में राज्य के लिए 2,75,000 करोड़ रुपये के प्राथमिकता क्षेत्र ऋण संभाव्यता का अनुमान लगाया है। ऋण की संभावित राशि पिछले वर्ष की तुलना में 9.6 प्रतिशत अधिक है।

नाबार्ड द्वारा आयोजित स्टेट क्रेडिट सेमिनार के दौरान वित्त वर्ष 2023-24 के लिए तैयार किए गए स्टेट फोकस पेपर (एसएफपी) का विमोचन किया गया जो राजस्थान राज्य में भौतिक और वित्तीय, दोनों संदर्भों में, दोहन योग्य जिलावार यथार्थवादी संभाव्यता का समेकित लेखाजोखा भी है। प्रमुख शासन सचिव सहकारिता श्रीमती श्रेया गुहा और क्षेत्रीय निदेशक, भारतीय रिजर्व बैंक, श्री रोहित पी दास द्वारा नाबार्ड स्टेट फोकस पेपर का विमोचन किया गया। इस अवसर पर श्री रोहित गुप्ता,सचिव वित्त (बजट) एवं एसएलबीसी संयोजक श्री कमलेश कुमार चौधरी भी उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement

प्रमुख शासन सचिव सहकारिता श्रीमती गुहा ने बताया कि यह फोकस पेपर सरकार के साथ-साथ बैंकों के लिए भी एक मार्गदर्शक की भूमिका अदा करेगा और सरकार के आने वाले बजट के लिए भी महत्वपूर्ण होगा। उन्होंने बताया कि गैर कृषि क्षेत्र में ऋण उपलब्ध कराने के मामले में राजस्थान एक अग्रणी राज्य हैं व इससे बड़ी संख्या में महिलाएं लाभान्वित हो रही हैं। उन्होंने नाबार्ड को उनके कृषि विकास के कार्यों के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि कि हम सभी का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र का विकास ही है।

शासन सचिव वित्त (बजट) श्री रोहित गुप्ता ने बताया कि ग्रामीण विकास का राज्य की प्रगति में महत्वपूर्ण स्थान है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार एक ट्रेनिंग सोसाइटी बनाने का विचार कर रही है, जिसमे बैंकर्स अपने विचारों को रख सकते हैं और प्राथमिकता क्षेत्र में अपना योगदान दे सकते हैं। 

Advertisement8
Advertisement

नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक, बैज्जू कुरप ने बताया कि कुल अनुमानित ऋण संभाव्यता में से रु.1,62,291 करोड़ (59 प्रतिशत) कृषि और संबद्ध गतिविधियों के लिए आंकलित किया गया है, एमएसएमई क्षेत्र के लिए रु. 81,299 करोड़ (30 प्रतिशत) और अन्य प्राथमिकता वाले क्षेत्रों जैसे कि आवास,शिक्षा आदि के लिएरु.31410 करोड़ (11 प्रतिशत) आंकलित किया गया है।

Advertisement8
Advertisement

एसएफपी में अनुमानित ऋण संभाव्यता  का उपयोग वर्ष 2023-24 के लिए बैंकों द्वारा वार्षिक ऋण योजना तैयार करने के लिए एक आधार दस्तावेज़ के रूप में किया जाएगा। सेमिनार मे प्रधान सचिव (सहकारिता) श्रीमती गुहा ने कृषक उत्पादक संगठनों को उनके कृषि उत्पाद गुलकंद, तेल, मसाले, आचार, सोयाबीन आदि के लिए पुरस्कार प्रदान किए । सेमिनार में वरिष्ठ सरकारी अधिकारी आदि उपस्थित थे।

महत्वपूर्ण खबर: स्वाईल हेल्थ कार्ड के आधार पर ही फर्टिलाइजर डालें

Advertisements
Advertisement5
Advertisement