राज्य कृषि समाचार (State News)

मुरादाबाद मंडल के किसानों के लिए ई-फॉर्म रजिस्ट्री अनिवार्य

27 फ़रवरी 2025, भोपाल: मुरादाबाद मंडल के किसानों के लिए ई-फॉर्म रजिस्ट्री अनिवार्य – मुरादाबाद के किसानों को अब सरकारी योजनाओं का लाभ तभी मिलेगा जब उनके द्वारा ई फॉर्म रजिस्ट्री करा ली जाएगी क्योंकि यहां प्रशासन द्वारा इसके लिए अनिवार्यता कर दी है वहीं स्थानीय प्रशासन किसानों को जागरूक भी कर रहा है. किसानों से अपील की जा रही है कि वे इस रजिस्ट्री को जल्द से जल्द पूरा कराएं, जिससे वे सरकार की सभी योजनाओं का लाभ ले सकें.

कृषि विभाग के अधिकारियों के अनुसार, सरकार की विभिन्न योजनाओं जैसे पीएम किसान सम्मान निधि, फसल बीमा योजना और अन्य कृषि लाभकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए किसानों का ई-फॉर्म रजिस्ट्रेशन जरूरी है. यह प्रक्रिया पूरी करने के बाद ही किसानों को सब्सिडी, बीमा और अन्य सरकारी सहायता मिल सकेगी. मंडल के सभी जिलों मुरादाबाद, संभल, अमरोहा, रामपुर और बिजनौर में प्रशासन द्वारा विशेष शिविर लगाए जा रहे हैं. इन शिविरों में किसानों को रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की जानकारी दी जा रही है और उन्हें ऑनलाइन आवेदन करने में सहायता भी दी जा रही है. कृषि विभाग के अधिकारी गांव-गांव जाकर किसानों को डिजिटल रजिस्ट्रेशन का समझा रहे हैं. कृषि विभाग के उपनिदेशक संतोष कुमार द्विवेदी ने बताया कि कई किसान अभी भी डिजिटल प्रक्रियाओं से अनजान हैं. इसलिए उन्हें जागरूक करने और तकनीकी सहायता देने के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं. प्रशासन ने अपील की है कि सभी किसान जल्द से जल्द अपनी ई-फॉर्म रजिस्ट्री पूरी कराएं, ताकि वे सरकारी योजनाओं का समय पर लाभ प्राप्त कर सकें I

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements