राज्य कृषि समाचार (State News)

कृषि आदान विक्रेता संघ का दशहरा मिलन सम्पन्न

(मंडलेश्वर प्रतिनिधि

19 अक्टूबर 2021, मंडलेश्वर । कृषि आदान विक्रेता संघ का दशहरा मिलन सम्पन्न – कृषि आदान विक्रेता संघ , तहसील महेश्वर द्वारा गत दिनों दशहरा मिलन कार्यक्रम करीबी गांव छोटी खरगोन में आयोजित किया गया। इस अवसर पर कृषि आदान विक्रेता संघ के पदाधिकारी और सदस्यों ने बैठक में व्यवसाय से जुड़ी समस्याओं पर भी विचार विमर्श किया।

दशहरा मिलन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रीजनल सेल्स मैनेजरद्वय श्री सुखदेव पाटीदार (बॉयर) और श्री दीपक पाटीदार (नागार्जुन ) थे। अध्यक्षता श्री विनोद छाजेड़ करही ने की। इस अवसर पर कृषक जगत के जिला प्रतिनिधि श्री दिलीप दसौंधी, मंडलेश्वर द्वारा अध्यक्ष श्री अरविन्द पाटीदार और श्री विनोद छाजेड़ करही को कृषक जगत डायरी भेंट की गई। कृषि आदान विक्रेता संघ द्वारा दोनों अतिथियों और श्री दसौंधी का सम्मान कर स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।

 इस अवसर पर कृषि आदान विक्रेता संघ ने बैठक भी रखी जिसमें संरक्षक श्री कैलाश चंद्र अग्रवाल ,मंडलेश्वर अध्यक्ष श्री अरविन्द पाटीदार, करही ,उपाध्यक्ष श्री खेमराज जैन पिपल्या बुजुर्ग और श्री सतीश पाटीदार,महेश्वर , सचिव श्री महेंद्र कुशवाह मंडलेश्वर , सह सचिव श्री मुस्तन भाई,मंडलेश्वर ,कोषाध्यक्ष श्री अशोक पाटीदार महेश्वर ,मीडिया प्रभारी श्री नीलेश जैन पिपल्या और श्री संदीप पाटीदार सोमाखेड़ी ,संयोजक श्री विनोद पाटीदार मंडलेश्वर , कार्यकारिणी सदस्य श्री संजय पाटीदार करही ,श्री कमलेश पाटीदार नांद्रा, श्री संतोष पाटीदार कतरगांव और श्री शांतिलाल पाटीदार धरगांव ने व्यवसाय से जुड़ी समस्याओं एवं अन्य विषयों पर विचार विमर्श भी किया।

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement