राज्य कृषि समाचार (State News)

मिलिए कृषि आदान विक्रेता से

श्री गणेश कृषि सेवा केंद्र-बढ़ते कदम

27 अगस्त 2024, नंदुरबार: मिलिए कृषि आदान विक्रेता से – महाराष्ट्र के अंतिम छोर पर स्थित खेडदिगर कस्बा मप्र के बड़वानी जिले के खेतिया कस्बे से लगा हुआ है। दोनों कस्बे की बेहतर उपजाऊ भूमि कृषि उत्पादन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

श्री चेतन जैन

खेडदिगर में 1 मई 1997 को श्री गणेश कृषि सेवा केंद्र की स्थापना स्व. श्री शांतिलाल जैन द्वारा की गई थी। श्री जैन के मूल मंत्र निरन्तर कृषकों से सम्पर्क के सिद्धांत पर आधारित व्यापार में सफलता हासिल की। वर्तमान में उनके पुत्र श्री चेतन जैन कृषि सेवा केंद्र का संचालन करते हैं मप्र एवं महाराष्ट्र के किसानों को श्री गणेश कृषि सेवा केंद्र से उन्नत बीज, कीटनाशक एवं उर्वरक उपलब्ध कराए जाते हैं। उर्वरकों में बसंत एग्रोटेक, आरसीएफ, महाधन, इफको, कृभको बीज कंपनियों में सिंजेंटा, हाईटेक, राशि, अजीत, महिको, नुजीवीडू, यशोदा, बाम्बे सुपर, पायनियर, एडवांटा हैं। कीटनाशक कंपनियों में बायर, सिंजेंटा, एफएमसी, शिवालिक, दमन, बायो फन बैंक, मोजैक, जय किसान, एग्रोमैक्स, क्रिस्टल बीएएसएफ, यूपीएल, वेस्टर्न एग्री, नागार्जुन आदि कंपनियां हैं।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements