राज्य कृषि समाचार (State News)

सिंचाई का उन्नत साधन है ड्रिप, लेकिन यह जानकारी नहीं है अधिकांश किसान भाईयों को

06 फ़रवरी 2025, भोपाल: सिंचाई का उन्नत साधन है ड्रिप, लेकिन यह जानकारी नहीं है अधिकांश किसान भाईयों को – किसान भाइयों द्वारा सिंचाई के लिए परंपरागत साधनों का उपयोग किया जाता है लेकिन अब किसान भाई ड्रिप के माध्यम से भी सिंचाई करने की तरफ आगे आ रहे है. हालांकि ड्रिप सिंचाई के लिए उन्नत साधन है और इससे समय और पानी की भी बर्बादी रूकती है लेकिन जो किसान इस साधन को अपनाना चाहते है उन्हें इसके संबंध में विशेष जानकारी नहीं है तो आइए हम बताते है ये जानकारी आखिर क्या है

कुछ किसान ऐसे भी हैं जो खेत में ड्रिप सिस्टम लगाना तो चाहते हैं, लेकिन उन्हें थोड़ी झिझक है क्योंकि इसके खर्च का उन्हें अंदाजा नहीं है. हम ऐसे किसानों के लिए बताने जा रहे हैं कि ड्रिप में कितने औजार लगते हैं जिनकी वजह से यह पूरा सिस्टम महंगा हो जाता है.
 यह सिंचाई का उन्नत साधन है जिसमें पानी की बर्बादी रोकी जाती है. यूं कहें कि प्रति बूंद पानी का ख्याल रखते हुए फसलों की सिंचाई की जाती है. इसमें टपक विधि के माध्यम से सिंचाई होती है. इसके कई फायदे हैं, जैसे सिंचाई का खर्च बचता है, पानी की बचत होती है, पर्यावरण की सुरक्षा होती है. और सबसे बड़ी बात की फसल को जितना पानी चाहिए, उतना ही मिलता है. अब आइए ड्रिप सिस्टम के 12 कंपोनेंट के बारे में जान लेते हैं.

Advertisement
Advertisement

1-पानी का सोर्स

यह पानी का स्टार्टिंग पॉइंट होता है जहां से पानी निकालकर पौधों तक पहुंचाते हैं. यह सोर्स कोई तालाब, कुआं या पानी का स्रोत हो सकता है. ध्यान रखें कि पानी साफ हो और उसमें कचरा न हो.

2-पंप

अगर पानी का प्रेशर ठीक नहीं होगा तो पौधों तक पानी नहीं पहुंच पाएगा. इसके लिए आपको पंप लगाना होगा जो दूर खेत तक पानी भेज सकता है.

Advertisement8
Advertisement

3- वाल्व

इसे बैकफ्लो प्रिवेंटर या वाल्व कहते हैं. यह ऐसा औजार है जो पानी को पीछे की तरफ नहीं जाने देता. यह वाल्व आपके पानी के असली सोर्स को गंदा होने से बचाता है.

Advertisement8
Advertisement

4-फिल्टर

ड्रिप की पाइप में फिल्टर लगाते हैं ताकि पाइप में कचरा न जाए. कचरा जाएगा तो पाइप खराब होगी और फसल पर भी असर होगा.

5-प्रेशर रेगुलेटर

ड्रिप सिस्टम में एक प्रेशर रेगुलेटर लगाते हैं जो पानी के दबाव की मॉनिटरिंग करता है. इससे पता चल जाता है कि खेत में पानी कितने प्रेशर से जा रहा है. तेजी से या धीमी सिंचाई करनी हो तो प्रेशर रेगुलेटर लगाना जरूरी है.

6-मेनलाइन या होज

ड्रिप में मेनलाइन उस पाइप या होज को बोलते हैं जिससे पौधों तक पानी जाता है. यह होज पानी के मेन सोर्स से पानी को पौधों तक पहुंचाता है.

7-ड्रिप लाइन

ड्रिप के ट्यूब को ही ड्रिप लाइन कहते हैं. मेन लाइन या होज से पलती पाइप पौधों तक जाती है जिसे ड्रिप लाइन कहते हैं. होज मोटी पाइप होती है जबकि ड्रिप लाइन उसकी सेकेंडरी पाइप होती है.

8-एमिटर्स

एमिटर्स को ही ड्रिपर्स भी कहते हैं जो पानी को पौधों पर छिड़कते हैं. यह इस तरह से सेट किया जाता है कि पौधों की जड़ों पर पानी धीरे-धीरे छिड़का जाए.

Advertisement8
Advertisement

9-माइक्रो ट्यूबिंग

माइक्रो ट्यूब का इस्तेमाल तब करते हैं जब एमिटर्स से अतिरिक्त लाइन को पौधों की जड़ों तक पहुंचाना हो. यह ट्यूबिंग और होज से पतली पाइप होती है.

10-फिटिंग और कनेक्टर्स

ड्रिप सिस्टम के अलग-अलग औजारों या कंपोनेंट को जोड़ने के लिए फिटिंग और कनेक्टर लगाए जाते हैं. इसमें टी, एल्बो, कपलिंग, एंड कैप्स और कपलिंग आते हैं.

11-फ्लश वाल्व

हर ड्रिप लाइन के अंत में एक फ्लश वाल्व लगाते हैं. इसे सीजन के अंत में पानी को बाहर निकालने के लिए लगाते हैं ताकि पानी के सोर्स की धुलाई हो सके.

12-स्टेक्स और क्लैंप

ये दोनों औजार ड्रिप लाइन और एमिटर्स को सही जगह पर फिक्स करने के लिए लगाए जाते हैं. इससे ड्रिप लाइन को सुरक्षा मिलती है. 

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement