डॉ. शर्मा पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय जबलपुर के कुलपति नियुक्त
10 अगस्त 2024, भोपाल: डॉ. शर्मा पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय जबलपुर के कुलपति नियुक्त – मध्यप्रदेश के राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्री मंगुभाई पटेल ने नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय, जबलपुर का कुलपति डॉ. मनदीप शर्मा को नियुक्त किया है। पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय, पालमपुर, हिमाचल प्रदेश के पूर्व डीन डॉ. शर्मा को कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से पांच वर्ष की समयावधि अथवा 70 वर्ष की आयु, जो भी पूर्व होगी के लिए कुलपति नियुक्त किया गया है।
डॉ. मंदीप शर्मा हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण पृष्ठभूमि से आते हैं। वे पशु चिकित्सा विज्ञान और पशुपालन में स्नातक हैं और मथुरा पशु चिकित्सा महाविद्यालय, उत्तर प्रदेश, से पशु चिकित्सा माइक्रोबायोलॉजी और इम्यूनोलॉजी के अनुशासन में एम.वी.एससी. और पीएच.डी. हैं। वे अपने यूजी कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय मेरिट छात्रवृत्ति और अपने परास्नातक के लिए भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के प्रतिष्ठित जेआरएफ के प्राप्तकर्ता रहे हैं। उनके नाम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाओं में 150 से अधिक शोध प्रकाशन, एक पुस्तक और कुछ पुस्तक अध्याय हैं।, उन्हें राष्ट्रीय पशु चिकित्सा विज्ञान अकादमी के फेलो और भारतीय पशु चिकित्सा इम्यूनोलॉजी एंड बायोटेक्नोलॉजी सोसाइटी के फेलो के रूप में सम्मानित किया गया है। डॉ. मंदीप शर्मा को कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कारों और सम्मानों से सम्मानित किया गया है। इसके अलावा, डॉ. शर्मा ने अपनी व्यावसायिक प्रतिबद्धताओं के सिलसिले में अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, साइप्रस, पाकिस्तान, इजरायल, सिंगापुर, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया का दौरा भी किया है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: