राज्य कृषि समाचार (State News)

सोयाबीन संस्थान इंदौर में जापान के डॉ. नाओकी यामानाका ने दिया व्याख्यान  

14 जनवरी 2023, इंदौर: सोयाबीन संस्थान इंदौर में जापान के डॉ. नाओकी यामानाका ने दिया व्याख्यान – भारतीय सोयाबीन अनुसंधान संस्थान, इंदौर द्वारा शुक्रवार को वैज्ञानिक परिचर्चा सत्र का आयोजन किया गया,जिसमें मुख्य वक्ता जापान के अंतर्राष्ट्रीय कृषि विज्ञान अनुसंधान केंद्र (जिरकास) के जैविक संसाधनों तथा पोस्ट-हार्वेस्ट डिवीजन के वरिष्ठ शोधकर्ता डॉ. नाओकी यामानाका थे। डॉ यामानाका ,सोयाबीन में गेरुआ रोग पर काम करने वाले अंतर्राष्ट्रीय स्तर के प्रख्यात वैज्ञानिक हैं । अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा,” वर्तमान में हम विभिन्न क्षेत्रों में सोयाबीन की गेरुआ रोग प्रतिरोधी किस्मों के अनुसंधान और विकास की दिशा में कार्य कर रहे हैं । इससे पूर्व हमने सोयाबीन के गेरुआ रोग पर आनुवंशिक अध्ययन तथा जीन मैपिंग में योगदान दिया है, साथ ही हमने गेरुआ रोग प्रतिरोधिता के कारक ‘लोसाई’ का विवरण एवं आर.पी.पी जीन युक्त “निल्स” की पहचान की है, जिससे सोयाबीन की गेरुआ रोग प्रतिरोधी किस्म के विकास में हमें सहायता मिलेगी”।

ज्ञात हो कि इससे पूर्व भा.कृ.अनु.प-भारतीय सोयाबीन अनुसंधान संस्थान , इंदौर द्वारा जापान के जे.आई.आर.सी.ए.एस (जिरकास) के साथ एम.टी.ए. (मटेरियल ट्रांसफर एग्रीमेंट) भी हस्तांतरित किया जा चुका है, जिसके अंतर्गत जिरकास द्वारा सोयाबीन संस्थान से गेरुआ रोग प्रतिरोधी जीन पिरामिड लाइनों को साझा किया जाना तय है । इस मौके पर संस्थान के निदेशक डॉ के.एच. सिंह द्वारा डॉ यामानाका को पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । डॉ सिंह द्वारा भविष्य में जिरकास के साथ सामूहिक परियोजना संचालित करने की बात कही गई, जिससे दोनों देशों के बीच और गहरे सम्बन्ध स्थापित किये जा सकेंगे ।

Advertisement
Advertisement

महत्वपूर्ण खबर: धान (बासमती) मंडी रेट (13 जनवरी 2023 के अनुसार)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement