राज्य कृषि समाचार (State News)

दतिया जिले 8 गेहूं विक्रेताओं के क्रय-विक्रय एवं भंडारण पर प्रतिबंध

15 फ़रवरी 2025, दतिया: दतिया जिले 8 गेहूं विक्रेताओं के क्रय-विक्रय एवं भंडारण पर प्रतिबंध – श्री राजीव वशिष्ठ बीज अनुज्ञापन अधिकारी एवं उपसंचालक कृषि दतिया बीज निरीक्षक विकास खंड द्वारा आठ गेहूं विक्रेताओं के गेहूं क्रय विक्रय पर एवं भंडारण, स्थानांतरण पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाया है ,उनमें मैसर्स जय श्री कृष्णा ट्रेडर्स प्रो. राजेन्द्र रजक इंदरगढ़ का गेहॅू डीडब्लूए-555/जेआरबी-15, मैसर्स साहू कृषि सेवा केन्द्र गोराघाट के  गेहूं  नित्या विष्णू/आरकेआरएस-25, मैसर्स पटेल कृषि सेवा केन्द्र प्रो. अर्चना कुशवाहा इंदरगढ़ के  गेहूं  डीडब्लूए-555/जेआरबी-24, मैसर्स श्री बालाजी ट्रेडर्स प्रो. कपिल कुमार राजपूत लहार रोड भांडेर के  गेहूं  जीडब्ल-273/सी/एस बीआरएस-18 के बीज अमानक पाए जाने के कारण क्रय-विक्रय एवं भंडारण, स्थानांतरण पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया है।

इसी प्रकार मैसर्स खाटू श्याम कृषि सेवा केन्द्र प्रो. सत्य विजय दोहरे पंडोखर के  गेहूं  राज-4037/टीएल बीआरएस-16, मैसर्स साईं आस्था बीज भंडार प्रो. रवि पटेल बस स्टैंड के पास भांडेर के  गेहूं  नंदी 352/टीएल बीआरएस-13, मैसर्स अग्रवाल फर्टिलाइजर्स प्रो. उत्तम कुमार अग्रवाल भांडेर का नंदी 352/टीएल बीआरएस-12 एवं मैसर्स साईं आस्था बीज भंडार प्रो. रवि पटेल बस स्टैंड के पास भांडेर के  गेहूं  इनोवा गोल्ड/टीएल बीआरएस-14 के बीज के लॉट को अमानक स्तर का पाए जाने के कारण इसके क्रय-विक्रय एवं भंडारण, स्थानांतरण पर तत्काल प्रभाव से  प्रतिबंध  लगा दिया है।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements