राज्य कृषि समाचार (State News)

चैटबॉट करें डाउनलोड, मिलेगी खेती किसानी हर पल जानकारी

19 मई 2025, भोपाल: चैटबॉट करें डाउनलोड, मिलेगी खेती किसानी हर पल जानकारी – देश के किसानों को सरकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त करने में परेशानी होती है लेकिन अब भारत सरकार ने विशेषकर पीएम किसान सम्मान निधि का चैटबॉट एप की शुरुआत की है. इसे किसान डाउनलोड कर खेती किसानी के संबंध में हर पल की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते है.

केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना  देश के करोड़ों किसानों को हर साल 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद देती है. लेकिन बहुत सारे किसान अभी भी इस योजना से जुड़ी जानकारी या आवेदन प्रक्रिया को लेकर उलझन में रहते हैं. इसी परेशानी को दूर करने के लिए अब सरकार ने एक  चैटबॉट की शुरुआत की है, जिससे किसान आसानी से सवाल पूछ सकते हैं और तुरंत जवाब भी पा सकते हैं.

पीएम किसान सम्मान निधि योजना का चैटबॉट एक तरह की डिजिटल सहायक सेवा है, जिसे खासतौर पर किसानों के लिए तैयार किया गया है. इसकी मदद से किसान अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर योजना से जुड़ी कोई भी जानकारी जैसे आवेदन की स्थिति, अगली किस्त की तारीख, बैंक डिटेल्स अपडेट, आधार से लिंक की जानकारी, ई-केवाईसी आदि आसानी से पता कर सकते हैं. इस चैटबॉट को AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी से तैयार किया गया है, जो आपके सवाल समझ कर उनका तुरंत जवाब देता है. यानी अब बार-बार CSC सेंटर या ऑफिस के चक्कर काटने की जरूरत नहीं.

कैसे करें डाउनलोड और इस्तेमाल

पीएम किसान चैटबॉट को डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है. यह सुविधा सीधे PM Kisan योजना की आधिकारिक वेबसाइट [https://pmkisan.gov.in](https://pmkisan.gov.in) पर उपलब्ध है. वेबसाइट खोलते ही नीचे की तरफ एक चैट आइकन दिखेगा, जिस पर क्लिक करते ही चैटबॉट खुल जाएगा. किसान हिंदी या अंग्रेजी में सवाल पूछ सकते हैं और उन्हें तुरंत जवाब मिल जाएगा. वहीं अगर आप इसे मोबाइल में इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो अपने फोन के ब्राउज़र में pmkisan.gov.in खोलें और वहीं से चैटबॉट का इस्तेमाल करें. भविष्य में यह सुविधा UMANG ऐप या DigiLocker जैसे सरकारी ऐप्स पर भी उपलब्ध कराई जा सकती है.

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements