राज्य कृषि समाचार (State News)

ग्रीष्मकालीन मूंग सिंचाई हेतु संभागीय जल उपयोगिता समिति की बैठक संपन्न

03 अप्रैल 2025, नर्मदापुरम: ग्रीष्मकालीन मूंग सिंचाई हेतु संभागीय जल उपयोगिता समिति की बैठक संपन्न – कमिश्नर कार्यालय नर्मदापुरम में गत दिनों नर्मदापुरम संभाग आयुक्‍त श्री कृष्ण गोपाल तिवारी की अध्यक्षता में ग्रीष्मकालीन मूंग सिंचाई हेतु संभागीय जल उपयोगिता समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस महानिरीक्षक श्री मिथलेश कुमार शुक्‍ला, डीआईजी श्री आशीष खरे, हरदा कलेक्टर श्री आदित्‍य सिंह, पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम डॉ गुरूकरन सिंह, जिला पंचायत के मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी श्री सौजान सिंह रावत, मुख्‍य अभियंता जल संसाधन विभाग श्री राजाराम मीना, संयुक्‍त संचालक कृषि श्री बी.एल बिलैया सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे। बैतूल कलेक्‍टर श्री नरेन्‍द्र सूर्यवंशी ऑनलाइन  उपस्थित  हुए ।

बैठक में सर्व सहमति से निर्णय लिया गया कि हरदा जिले हेतु बायीं तट मुख्य नहर से 27 मार्च 2025 की शाम 05:00 बजे तवा नहर में पानी प्रवाहित किया जाएगा। सिवनी मालवा की रायगढ़, मकढई एवं भिलाडिया नहरों के लिए 1 अप्रैल 2025 की शाम 05:00 बजे से, मिसरोद उपसंभाग डोलरिया के लिए 3 अप्रैल 2025 की शाम 05:00 बजे से, तवा परियोजना संभाग इटारसी के लिए 5 अप्रैल 2025 की शाम 05:00 बजे से तथा पीबीसी संभाग सोहागपुर हेतु दायीं तट मुख्य नहर से किसानों की मांग के अनुसार 05 अप्रैल से 8 अप्रैल 2025 के मध्य जल प्रवाह शुरू कर दिया जाएगा।

Advertisement
Advertisement

इस दौरान मुख्‍य अभियंता जल संसाधन विभाग श्री राजाराम मीना ने बताया कि तवा बांध में 1004 एमसीएम पानी है जिसमें से 838 एमसीएम पानी सिंचाई के लिए उपलब्‍ध रहेगा। कमिश्‍नर श्री कृष्ण गोपाल तिवारी ने नहरों की सुरक्षा के लिए पुलिस, जल संसाधन विभाग के अमले, राजस्‍व विभाग के अमले एवं एमपीबी के अमले को संयुक्त रूप से पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए। कमिश्नर ने कहा कि संभाग के किसानों को मूंग एवं गेहूं के अलावा मक्का की फसल लगाने के लिए भी प्रोत्साहित किया जाए। मक्‍का का रकबा भी  बढ़ाया जाए। 

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

Advertisement8
Advertisement

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement