सीहोर में डिस्ट्रिक्ट ओरिएंटेशन वर्कशॉप कम ट्रेनिंग आयोजित
30 अगस्त 2024, सीहोर: सीहोर में डिस्ट्रिक्ट ओरिएंटेशन वर्कशॉप कम ट्रेनिंग आयोजित – आईटीसी मिशन सुनहरा कल एवं एनसीएचएसई संस्था द्वारा जलवायु पर आधारित स्मार्ट कृषि के कंपोनेंट के संबंध जिले में क्लाइमेट स्मार्ट एग्रीकल्चर पर जिला स्तरीय वर्कशॉप कम ओरिएंटेशन ट्रेनिंग का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान जलवायु आधारित खेती के जोखिमों एवं उनके समाधान के उपायों के बारे में बताया गया तथा जलवायु आधारित खेती के चार स्मार्ट घटकों क्लाइमेट स्मार्ट कृषि, प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन, आजीविका विविधीकरण और संस्थागत समर्थन पर विस्तार से चर्चा की गई । इस दौरान कार्यक्रम समन्वयक द्वारा कृषि विभाग के कर्मचारियों को आधारभूत सर्वेक्षण के भरे जाने वाले ऑनलाइन एवं ऑफलाइन सर्वे फार्म भरने की जानकारी दी गई।
उप संचालक श्री केके पांडे ने खरीफ फसल पर वर्तमान एवं आगामी कीट एवं रोग प्रबंधन की जानकारी दी। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान जिले के कृषि विभाग के एडीओ, एसएडीओ एचसीएचएसई सहित अन्य संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: