खंडवा में उद्यानिकी विभाग का जिला स्तरीय सेमिनार सम्पन्न
24 मार्च 2025, खंडवा: खंडवा में उद्यानिकी विभाग का जिला स्तरीय सेमिनार सम्पन्न – एकीकृत उद्यानिकी विकास मिशन योजनान्तर्गत दो दिवसीय जिला स्तरीय सेमिनार का आयोजन गत दिनों शासकीय उद्यान रोपणी बोरगांव खुर्द में किया गया। सेमिनार में मुख्य अतिथि अध्यक्ष जिला पंचायत खण्डवा श्रीमती पिंकी वानखेड़े एवं विशिष्ट अतिथी विधायक श्रीमती कंचन तनवे उपस्थित हुए।
उप संचालक उद्यानिकी श्री अजय चौहान ने बताया कि सेमिनार में मुख्य उद्बोधन श्री राकेश अग्रवाल, इंदौर द्वारा उद्यानिकी फसलों के प्रोसेसिंग उत्पाद की ब्रांडिंग और मार्केटिंग के बारे में दिया। इस दौरान उन्होंने मुख्य रूप से टमाटर एवं प्याज के उत्पादों एवं मार्केटिंग के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक डॉ. आशीष बोबडे द्वारा उद्यानिकी फसलों , सब्जी, फल, मसालों में लगने वाले कीट-व्याधियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। वैज्ञानिक डॉ. सौरभ गुप्ता द्वारा उद्यानिकी फसलों पर मौसम से पड़ने वाले प्रभाव एवं बचाव की जानकारी कृषकों को दी गई।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: