आकांक्षी जिले में छतरपुर अव्वल जिलों में शामिल
6 अगस्त 2022, छतरपुर । आकांक्षी जिले में छतरपुर अव्वल जिलों में शामिल – कलेक्टर संदीप जी आर के ने बताया कि नीति आयोग द्वारा जून माह की जारी ओवरऑल डेल्टा रैंकिंग में देश के आकांक्षी जिलों में शामिल छतरपुर जिले को अव्वल टॉप-5 जिलों में तीसरा स्थान मिला है। जिले में स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, जल संसाधन और कौशल विकास के क्षेत्र में बेहतर कार्य हुआ है।
महत्वपूर्ण खबर:सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार हेतु 31 अगस्त तक प्रविष्टियां आमंत्रित