मिलेट्स नहीं खरीदा, फिर भी किसानों को मिलेगा बोनस
01 मार्च 2025, भोपाल: मिलेट्स नहीं खरीदा, फिर भी किसानों को मिलेगा बोनस – जी हां ! मध्यप्रदेश की सरकार किसानों को बगैर कुछ खरीदे ही बोनस देगी और इस फैसले से किसानों ने भी खुशी जताई है। दरअसल प्रदेश में कोदो कुटकी की फसल को बढ़ावा दिया जा रहा है लेकिन बावजूद इसके सरकार किसानों से मिलेट्स नहीं खरीद पाई है परंतु इसके बाद भी सरकार ने किसानों को बोनस देने का फैसला लिया है।
जो जानकारी प्राप्त हुई है उसके अनुसार किसानों को 3900 रुपए प्रति हेक्टेयर का बोनस दिया जाएगा। पहले सरकार को अनुमान था कि किसानों को करीब 40 करोड़ रुपए बोनस दिया जाएगा। लेकिन सर्वे के बाद तथ्य सामने आया है कि अब सरकार को 60 करोड़ रुपए बोनस देना होगा। मिलेट्स की 16 प्रमुख किस्में हैं। इनमें कोदो, कुटकी, ज्वार, बाजरा, रागी, लघु बाजरा, प्रोसो बाजरा आदि शामिल हैं। मिलेट्स कैल्शियम, आयरन और फाइबर से भरपूर होता है। यह पहली बार हो रहा है कि सरकार अनाज खरीदे बिना किसानों को बोनस देगी। सरकार का मकसद राज्य के किसानों को मिलेट्स की खेती के लिए प्रोत्साहित करना है। योजना में मिलेट्स की खेती को बढ़ावा देने और किसानों से उचित दाम पर खरीदी का काम किया जाना है। सरकार ने मिलेट्स की खरीदी को लेकर ब्रांडिंग और मार्केटिंग के लिए मिलेट्स फेडरेशन का गठन किया है। अधिकारियों के अनुसार, कोदो-कुटकी का उत्पादन 900 किलो प्रति हेक्टेयर है। इसमें करीब 60 प्रतिशत का उपयोग किसान बिक्री और खाने-पीने में करते हैं। बाकी मिलेट्स को सरकार को बेचेंगे। बता दें देश में मिलेट्स के उत्पादन के मामले में राजस्थान पहले स्थान पर है। एमपी सातवें पायदान पर है। मंडला-डिंडोरी और जबलपुर में कोदो-कुटकी का उत्पादन हो रहा है। इस बेल्ट को मिलेट्स का कटोरा कहते है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: