राज्य कृषि समाचार (State News)

नरसिंहपुर में जिला स्तरीय उपार्जन समिति गठित

12 सितम्बर 2025, नरसिंहपुर: नरसिंहपुर में जिला स्तरीय उपार्जन समिति गठित – राज्य शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के उप सचिव द्वारा जारी पत्र के परिपालन में खरीफ विपणन वर्ष 2025- 26 में समर्थन मूल्य पर धान, ज्वार एवं बाजरा के पंजीयन एवं उपार्जन कार्य के सुचारू सम्पादन के लिए कलेक्टर ने जिला स्तरीय उपार्जन समिति का गठन किया है। जिला स्तरीय उपार्जन समिति की अध्यक्ष कलेक्टर व सचिव जिला आपूर्ति अधिकारी नरसिंहपुर होंगे। समिति में जिला लीड बैंक अधिकारी, उप संचालक कृषि विकास एवं किसान कल्याण, उपायुक्त सहकारी संस्थाएं, जिला सूचना अधिकारी (एनआईसी), महाप्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित, जिला प्रबंधक मप्र स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन, जिला विपणन अधिकारी (मार्कफेड), जिला प्रबंधक (नोडल) मप्र वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक कार्पोरेशन, अधीक्षक भू- अभिलेख और सचिव (नोडल) कृषि उपज मंडी नरसिंहपुर सदस्य होंगे।

कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के अनुसार खरीफ विपणन वर्ष 2025- 26 में समर्थन मूल्य पर धान, ज्वार एवं बाजरा उपार्जन के लिए किसान पंजीयन प्रक्रिया एवं उपार्जन संबंधित समय- समय पर जारी निर्देशों का पालन सुनिश्चित करते हुए उपार्जन कार्य का सम्पादन कराएंगे। खरीफ विपणन वर्ष 2025- 26 में समर्थन मूल्य पर धान, ज्वार व बाजरा किसान पंजीयन एवं उपार्जन कार्य के लिए जिला स्तरीय नोडल अधिकारी अपर कलेक्टर नरसिंहपुर रहेंगे।

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

Advertisements