सोयाबीन उपार्जन के लिए जिला एवं उपखण्ड स्तरीय समिति गठित
03 अक्टूबर 2024, शाजापुर: सोयाबीन उपार्जन के लिए जिला एवं उपखण्ड स्तरीय समिति गठित – कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना द्वारा समर्थन मूल्य पर 25 अक्टूबर से 31 दिसम्बर की अवधि में सोयाबीन के उपार्जन के लिए जिला स्तरीय एवं उपखण्ड स्तरीय समिति का गठन किया गया है।
जिला स्तरीय समिति कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित की गई है। समिति में उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास, उपायुक्त सहकारिता, लीड बैंक मैनेजर, जिला सूचना अधिकारी एनआईसी, महाप्रबंधक सीसीबी, जिला विपणन अधिकारी मार्कफेड, जिला प्रबंधक नॉन, जिला प्रबंधक वेयरहाउसिंग, भू अभिलेख अधीक्षक, सचिव कृषि उपज मंडी को सदस्य एवं जिला आपूर्ति अधिकारी को सदस्य सचिव बनाया गया है।
उपखण्ड स्तरीय समिति में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को अध्यक्ष बनाया गया है। इसके साथ ही अनुविभागीय अधिकारी कृषि, सहकारिता विस्तार अधिकारी, शाखा प्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक, गोदाम प्रभारी विपणन संघ, गोदाम प्रभारी वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन, सचिव कृषि उप मंडी को सदस्य एवं सहायक/कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी को सदस्य सचिव बनाया गया है। उक्त समितियां खरीफ वर्ष 2024-25 में किसान पंजीयन एवं समर्थन मूल्य पर सोयाबीन उपार्जन से संबंधित समस्त विवादों का अंतिम निराकरण करेगी एवं उपार्जित स्कंध की गुणवत्ता की निगरानी भी करेगी।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: