सिंगरौली में जिला एवं उपखण्ड स्तरीय उपार्जन समिति गठित
11 सितम्बर 2024, सिंगरौली: सिंगरौली में जिला एवं उपखण्ड स्तरीय उपार्जन समिति गठित – खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 मे समर्थन मूल्य पर धान, ज्वार, एवं बाजरा उपार्जन हेतु किसान 19 सितम्बर से 4 अक्टूबर तक अपना पंजीयन करा सकते हैं ।
जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी श्री पीसी चन्द्रवंशी ने बताया कि मध्य प्रदेश शासन खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग भोपाल से प्राप्त निर्देशानुसार धान, ज्वार एवं बाजरा उपार्जन के समस्त पंजीयन प्रक्रिया पर्यवेक्षण स्कंध की गुणवत्ता नीति के आने वाली कठिनाइयों के निराकरण हेतु जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया है। जिसकी अध्यक्षता कलेक्टर श्री चन्द्रशेखर शुक्ला के द्वारा की जायेगी। उन्होंने बताया कि किसान पंजीयन एवं समर्थन मूल्य पर धान, ज्वार एवं बाजरा के उपार्जन संबंधित समस्त विवादों का अंतिम निराकरण समिति द्वारा किया जायेगा। साथ ही समिति उपार्जित स्कंध के गुणवत्ता की निगरानी करेगी।
श्री चंद्रवंशी ने बताया कि किसान पंजीयन की व्यवस्था को सहज और सुगम बनाया गया है।किसान स्वयं के मोबाइल ,से घर बैठे एमपी किसान एप के माध्यम से अपना पंजीयन कर सकते हैं ।तथा पंजीयन की निःशुल्क व्यवस्था ग्राम पंचायत कार्यालय, जनपद कार्यालय, तहसील कार्यालय में स्थापित सुविधा केन्द्रों पर भी की गई है। किसान द्वारा समर्थन मूल्य पर विक्रय फसल का भुगतान प्राथमिकता के आधार पर किसान के आधार लिंक बैंक खाते में किया जायेगा। सिकमी, बटाईदार तथा वन पट्टाधारी किसानों का पंजीयन सहकारी समिति एवं सहकारी विपणन संस्था द्वारा संचालित पंजीयन केंद्रों पर किया जायेगा।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: