गुना में जिला पशु कल्याण समिति की बैठक आयोजित
17 जुलाई 2024, गुना: गुना में जिला पशु कल्याण समिति की बैठक आयोजित – गुना कलेक्टर डॉ. सतेंद्र सिंह की अध्यक्षता में जिला पशु कल्याण समिति बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सर्वप्रथम विगत बैठक के पालन प्रतिवेदन पर चर्चा की गई और पशु औषधालय में पशुओं के बांझपन निवारण के शिविर के आयोजन के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए ।
इस दौरान कलेक्टर द्वारा सभी केंद्रों पर कृषकों को बुलाकर पशुओं के बांझपन के मुक्ति के संबंध में कृषकों एवं गौ पालकों को जागरूक किया जाये और उसका प्रचार-प्रसार कराया जाये। पायलट प्रोजेक्ट के रूप में जहां पर 15 स्थानों पर डॉक्टर पदस्थ हैं, वहां पर पहले 100 पशुओं के लिए बांझपन दूर करने के लिये कार्य किया जाये, इस संबंध में उपचारित पशुओं की सूची तैयार की जावे। पशु औषधालय हेतु ट्रेविस एवं ट्रेविस शेड निर्माण ग्राम पंचायतों के माध्यम से कराने की सहमति दी गई।
कलेक्टर द्वारा पशु औषधालयों की रंगाई-पुताई बरसात बाद कराने के दिये निर्देश पशु औषधालयों में रंगाई-पुताई कराने के लिए बरसात बाद अक्टूबर माह में कराने के निर्देश दिये गये। इसी प्रकार कुंभराज में पशु चिकित्सालय की दुकानों के किराये बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की गई। इसी प्रकार जिले के जर्जर संस्थानों की मरम्मत एवं तार फेंसिंग का कार्य भी ग्राम पंचायतों के माध्यम से कराये जाने के संबंध में एस्टीमेट तैयार कराया जावे। एपीसी की बैठक में दिये गये निर्देशों के अनुसार डॉक्टर को लैपटॉप उपलब्ध कराने के संबंध में निर्देश दिये गये कि पहले प्रशिक्षित डॉक्टरों को उपलब्ध कराई जावे।
इस दौरान समिति के सदस्य के रूप में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री प्रथम कौशिक सहित भाजपा अध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र सिकरवार, जिला पंचायत सदस्य श्री महेन्द्र सिंह किरार, कार्यकारी अध्यक्ष जिला पेंशन संगठन श्री शैलेन्द्र शर्मा, समाजसेवी श्री अनिरुद्ध मीना, समाजसेवी एवं पत्रकार श्री ज्ञानेश पाठक, उप संचालक पशु चिकित्सा सहित समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: