खरीफ सीजन के लिए किसानों को खाद का वितरण जारी
20 मई 2025, शिवपुरी: खरीफ सीजन के लिए किसानों को खाद का वितरण जारी – जिले में अभी खरीफ सीजन के लिए किसानों को खाद का वितरण किया जा रहा है।खाद वितरण केंद्रों पर व्यवस्था बनाने के लिए कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने राजस्व एवं कृषि विभाग के अमले को निर्देश दिए हैं। किसानों को राहत देते हुए 79 पैक्स समितियों के माध्यम से भी खाद्य वितरण किया जाना है। साथ ही गर्मी को देखते हुए केंद्र पर छाया पानी की व्यवस्था के निर्देश दिए हैं।
उप संचालक कृषि डॉ यू एस तोमर ने बताया कि वर्तमान में कुल 37,792 मीट्रिक टन खाद उपलब्ध है, जिसमें यूरिया 9,422 टन, डीएपी 3,227 टन, एनपीके 7,983 टन, एसएसपी 16,569 टन तथा एमओपी 591 टन खाद शामिल है।खरीफ सीजन की शुरुआत से अब तक जिले में कुल 7,129 टन खाद का वितरण किया जा चुका है, जिसमें यूरिया 2,580 टन, डीएपी 2,250 टन, एनपीके 499 टन, एसएसपी 1,774 टन और एमओपी 26 टन शामिल हैं। किसानों के लिए सूचित किया जाता है कि जिले में कुल 86 सोसायटी हैं, जिनमें से 79 सोसायटी को 20 मई को एफ.ओ.आर. के माध्यम से 25 टन डीएपी और 25 टन एनपीके खाद उपलब्ध कराई जाएगी। सभी किसान चाहे ऋणी हों या अऋणी, वे नगद भुगतान कर अपने नजदीकी सोसायटी से खाद प्राप्त कर सकते हैं। इसलिए किसानों से अनुरोध किया गया है कि वे खाद प्राप्ति के लिए जिला मुख्यालय पर आने के बजाय संबंधित तहसील या नजदीकी सोसायटी से खाद प्राप्त करें।जिससे असुविधा भी नहीं होगी।
20 मई को मध्य भारत एग्रो प्रोडक्ट लिमिटेड द्वारा एनपीके की रैक लगाई जाएगी, जिसमें जिले को 1,380 टन एनपीके प्राप्त होगा। यह खाद डबल लॉक गोदामों और सहकारी समितियों के माध्यम से वितरण की जाएगी। इसके अतिरिक्त, आगामी सप्ताह में आईपीएल कंपनी की ओर से डीएपी और एनपीके की रैक आने की संभावना है। गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए मार्कफेड द्वारा सभी डबल लॉक केंद्रों पर छाया और पानी की व्यवस्था भी कर दी गई है। यदि खरीफ की बोनी में डीएपी उर्वरक उपलब्ध न हो, तो किसान एनपीके 12:32:16, 16:16:16, 20:20:0:13 एवं नैनो डीएपी जैसे विकल्पों का उपयोग कर सकते हैं।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: