राज्य कृषि समाचार (State News)

फसल बीमा पॉलिसी का बड़वानी जिले में वितरण प्रारंभ

24 अक्टूबर 2024, बड़वानी: फसल बीमा पॉलिसी का बड़वानी जिले में वितरण प्रारंभ – भारत सरकार द्वारा किसानों को फसल बीमा पॉलिसी देने के लिए डोर-टू-डोर अभियान चलाया जा रहा है । जिसका नाम है मेरी पॉलिसी मेरे हाथ, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत विधिवत रूप से इस अभियान की शुरूआत की गई।

जिले में भी शासन के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री फसल बीमा धारक कृषकों को खरीफ मौसम 2024-25 के लिए बीमित फसल बीमा पॉलिसी का वितरण किया गया। कृषकों को प्रीमियम कटने से लेकर बीमा क्लेम वितरण प्रकिया एवं प्रावधान के बारे में जानकारी दी गई। ब्लॉक पाटी में कृषि विभाग एवं  एग्रीकल्चर इंश्योरेंस बीमा कम्पनी के  प्रतिनिधि संयुक्त रूप से घर-घर जाकर बीमा पॉलिसी का वितरण कर रहे है। पॉलिसी वितरण के साथ-साथ किसान  पाठशालाओं  का आयोजन भी किया जा रहा है। पाटी में आयोजित कार्यक्रम में विकास खंड वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी श्री केलाश टैगोर ने योजना से किसानों को अवगत करवाया इस दौरान बीमा कम्पनी के तहसील प्रतिनिधि श्री सावन चौहान, कृषि विभाग के कृषि विस्तार अधिकारी श्री संतोष मालवीय, श्री सुनील मुजालदे,श्री अजय परिहार,संगीता बड़ोले उपस्थित थे ।

प्रधानमंत्री  फसल  बीमा योजना कम्पनी के जिला प्रतिनिधि श्री पलाश सोनी ने बताया  कि  शासन के निर्देशानुसार बीमा धारक समस्त किसानों को पॉलिसी का वितरण किया जा रहा है। साथ ही साथ बीमित किसान भाई-बहन प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के व्हाट्सएप चैट के माध्यम से तुरंत फसल बीमा पॉलिसी के दस्तावेज डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए पीएमएफबीव्हाय के व्हाट्सएप नंबर 7065514447 पर संदेश ‘‘हाय‘‘ भेजकर विकल्प चुनें और आसानी से आपकी फसल बीमा पॉलिसी के दस्तावेज अपने फ़ोन पर भी प्राप्त कर सकते हैं। इस अभियान के अंतर्गत जिले में कुल 16365 बीमित कृषकों को प्रत्येक ग्राम पंचायत पर खरीफ मौसम 2024-25 के लिए बीमित किसानों को फसल बीमा पॉलिसी का वितरण बीमा कंपनी द्वारा राज्य शासन के सहयोग से किया जाएगा। मेरी पॉलिसी मेरे हाथ अभियान का उद्देश्य प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रावधानों से किसानों को अवगत कराकर बीमित कृषकों को पॉलिसी उनके घर उपलब्ध कराकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements