राज्य कृषि समाचार (State News)

डिप्लोमा सर्टिफिकेट कोर्स के प्रमाण पत्र का वितरण

23 दिसंबर 2021, इंदौर । डिप्लोमा सर्टिफिकेट कोर्स के प्रमाण पत्र का वितरण – उज्जैन में कीटनाशक व्यापारियों द्वारा 12 सप्ताह के डिप्लोमा सर्टिफिकेट कोर्स के  तराना बैच के प्रमाण पत्र वितरण का कार्यक्रम उज्जैन कृषि विज्ञान केंद्र पर आयोजित किया गया। जिसमें कृषि महाविद्यालय इंदौर के डीन श्री आर आर शर्मा  विशेष रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर सभी 40 अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए, जिन्हें कृषि विभाग में जमा करने के बाद उनके कीटनाशक लाइसेंस आजीवन नवीनीकृत  हो जाएंगे।

इस मौके पर कृषि विज्ञान केंद्र उज्जैन के वरिष्ठ वैज्ञानिक श्री आर पी शर्मा ने कहा कि उज्जैन में तीसरी बैच  के प्रमाण पत्र का वितरण कार्यक्रम भी शीघ्र किया जावेगा एवं आगामी जनवरी माह में 2 बैच और प्रारंभ की जावेगी जो कि मार्च तक पूर्ण  होकर प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे। वहीं यहाँ मौजूद कृषि आदान विक्रेता संघ के प्रान्तीय सचिव श्री संजय रघुवंशी ने बताया कि उक्त प्रमाण पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2021 है, लेकिन कोरोना के कारण अधिकांश जिलों में बैच शुरू नहीं होने के कारण  उक्त तिथि को 2022 तक बढ़ाने के लिए ऑल इंडिया संघ की ओर से कृषि मंत्रालय दिल्ली द्वारा निवेदन को स्वीकार किया जा चुका है कि आगामी 31 दिसंबर 2022 तक इस कोर्स को किया जा सकता है एवं जब तक प्रत्येक व्यापारी का डिप्लोमा कोर्स सर्टिफिकेट कोर्स पूरा  नहीं हो जाता तब तक इस अंतिम तिथि को आगे बढ़ाने के प्रयास किए जाते रहेंगे। इस कार्यक्रम में श्री सूर्यवंशी , रेखा तिवारी, श्री गवली  भी उपस्थित थे।

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *