टोंक जिले में धुंवाकलां, रानोली नयी उप तहसीलें
31 मई 2022, जयपुर । टोंक जिले में धुंवाकलां, रानोली नयी उप तहसीलें – मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने टोंक जिले की धुंवाकलां (तहसील नगरफोर्ट) तथा रानोली (तहसील पीपलू) को नवीन उप तहसील कार्यालय खोले जाने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी है।
सरकार के इस निर्णय से आमजन को स्थानीय स्तर पर ही राजस्व कार्यों के निस्तारण में सुगमता होगी। सृजित नवीन उप-तहसील धुंवाकलां में 1 भू-अभिलेख निरीक्षक वृत्त, 4 पटवार मण्डल व 20 राजस्व ग्राम शामिल होंगे। साथ ही रानोली में 2 भू-अभिलेख निरीक्षक वृत्त, 8 पटवार मण्डल व 27 राजस्व ग्राम शामिल होना प्रस्तावित है।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने वर्ष 2022-23 के बजट में प्रशासनिक सुदृढीकरण की दृष्टि से प्रदेश में प्रशासनिक इकाइयों के विस्तार संबंधी घोषणा की थी।
Advertisement
Advertisement
महत्वपूर्ण खबर: पूरे देश में होगी ज़ोरदार बारिश


