राज्य कृषि समाचार (State News)

धरणीधर वाटरशेड फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी की समीक्षा की गई

30 अप्रैल 2025, रतलाम: धरणीधर वाटरशेड फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी की समीक्षा की गई – धरणीधर वाटरशेड फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी की  मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री श्रृंगार श्रीवास्तव द्वारा  बैठक में समीक्षा कर व्यवसाय हेतु आवश्यक मार्गदर्शन दिया गया। इस अवसर पर एफ.पी.ओ. संचालक मंडल के सदस्य श्री जीतेन्द्र सिंह पँवार, श्री खेमराज पाटीदार, श्री अर्जुन सिंह सिसोदिया, श्री राजाराम धाकड़, श्री भगवतीलाल धाकड़, श्री शातिलाल धाकड, श्री दयाशंकर धाकड़, कम्पनी सी.ई.ओ. श्री अनिल कुमार शर्मा, सरपंच ग्राम पंचायत कुशलगढ़ श्री जोरावरसिंह सिसोदिया, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री शम्भूलाल चंद्रवंशी व जिला परियोजना अधिकारी वाटरशेड श्री महेन्द्र सिंह उपस्थित  थे ।

सीईओ श्री श्रीवास्तव ने एफ.पी.ओ. संचालक मंडल से चर्चा कर बताया गया कि किसानों की जो मुख्य समस्या है वह उत्पादन पर उचित मूल्य नहीं मिलना है, यदि कंपनी चलाना है तो बड़े स्तर पर चलाना पड़ेगा, तभी क्षेत्र के किसानों को एफ.पी.ओ. द्वारा लाभान्वित किया जा सकता है। श्री श्रीवास्तव ने गेहूँ एवं सब्जी का जैविक खेती करने एवं बाजार में उपलब्धता सुनिश्चित करवाने हेतु निर्देशित किया। साथ ही पराली जलाने की घटनाओं को अनुचित बताते हुए सुपर सीडर एवं हैप्पी सीडर उपयोग करने की सलाह दी गई जिससे पराली जलाने की घटना से निजात मिलेगी एवं भूमि की उर्वरा शक्ति बढ़ाई जा सकेगी।

 श्री श्रीवास्तव ने इफको एवं कृभको से संपर्क कर कीटनाशक व रोगनाशक दवा छिड़कने हेतु ड्रोन की व्यवस्था सुनिश्चित करने एवं एफ.पी.ओ. संचालक मंडल की मांग पर कस्टम हायरिंग सेंटर में सीड ग्रेडर एवं सुपर सीडर की स्थापना हेतु संचालक राजीव गांधी जलग्रहण मिशन भोपाल को प्रस्ताव भेजने हेतु जिला परियोजना अधिकारी वाटरशेड को निर्देशित किया। उक्त बैठक में एफ.पी.ओ. द्वारा की गई एवं प्रस्तावित समस्त गतिविधियों की जानकारी कम्पनी सी.ई.ओ. श्री अनिल शर्मा द्वारा दी गई।

Advertisements
Advertisement
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

Advertisement
Advertisement

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement
Advertisement