धमतरी: ठोस यूरिया की तरह प्रभावी है नैनो यूरिया लिक्विड
07 सितम्बर 2022, धमतरी: धमतरी: ठोस यूरिया की तरह प्रभावी है नैनो यूरिया लिक्विड – छत्तीसगढ़ कृषि संचालनालय द्वारा नैनो यूरिया (लिक्विड) की प्रभावकारिता ठोस यूरिया के समान ही बताई गई है तथा इसकी एक बॉटल पारम्परिक यूरिया की बोरी को प्रतिस्थापित करने की क्षमता रखती है। संचालक कृषि श्री यशवंत कुमार द्वारा जारी पत्र के हवाले से कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा ने बताया कि इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर द्वारा इसका ट्रायल किया गया है जिसमें सकारात्मक परिणाम मिल हैं। ऐसे में जिले के किसानों के बीच नैनो यूरिया की पर्याप्त स्वीकार्यता होने पर यह पारम्परिक यूरिया का बेहतर विकल्प के तौर पर सामने आएगा। पत्र में बताया गया है कि गत जुलाई माह में कृषि मंत्री श्री रवीन्द्र चौबे की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक में यह निर्देश प्राप्त हुआ है कि क्षेत्रीय ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों को अपने कार्यक्षेत्र में नैनो यूरिया का प्रदर्शन कम से कम एक हेक्टेयर क्षेत्र में कराया जाए, जिससे उक्त उत्पादन के प्रति किसानों में जागरूकता आए तथा वे इसके उपयोग के लिए प्रोत्साहित हो सके। कलेक्टर ने पत्र का उल्लेख करते हुए निर्देशित किया है कि प्रत्येक क्षेत्रीय ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी को कृषि विज्ञान केन्द्र एवं इफको कम्पनी से समन्वय स्थापित कर एक हेक्टेयर क्षेत्र में नैनो यूरिया लिक्विड का प्रदर्शन करना सुचिश्चित करें। साथ ही इस संबंध में मैदानी अमला नैनो यूरिया के उपयोग की तिथिवार जानकारी तथा फसल का रिकॉर्ड संधारित कर इसकी परफॉर्मेंस रिपोर्ट बनाकर नियमित रूप से उप संचालक कृषि को अवगत कराएगा।
महत्वपूर्ण खबर: 5 सितंबर इंदौर मंडी भाव, प्याज में एक बार फिर आया उछाल
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )