राज्य कृषि समाचार (State News)

उप संचालक कृषि ने रबी फसलों का निरीक्षण किया

07 दिसम्बर 2023, रतलाम: उप संचालक कृषि ने रबी फसलों का निरीक्षण किया – उपसंचालक कृषि जिला रतलाम श्रीमती नीलम सिंह चौहान द्वारा विकासखंड-पिपलोदा के द्वारा ग्राम आम्बा, शेरपुर व पिपलोदा आदि ग्रामों का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान गेहूं, चना व सरसों आदि फसलों का मौके पर जाकर निरीक्षण  किया गया।

टीम द्वारा कृषक श्री छोगालाल पाटीदार के खेत पर जाकर गेहूँ एवं सरसो की फसल का निरीक्षण किया गया।  फसलें अच्छी स्थिति में है तथा पिपलोदा ग्राम के किसान श्री राकेश पिता हेमकान्त के खेत पर चने की फसल का निरीक्षण करने पर वहां पर तम्बाकु की इल्ली एवं सेमिलुपर इल्ली का प्रकोप आंशिक रूप से दिखाई दिया गया जिसके नियंत्रण के लिए इमामैटिन बैनजोईट 5 प्रतिशत एसजी 220 ग्राम प्रति हैक्टर का घोल बनाकर  छिड़काव  करने की सलाह दी गई।

Advertisement
Advertisement

वर्तमान में रबी की  फसलें अच्छी स्थिति में लहलहा रही है। जिन  कृषकों  ने नवम्बर माह के प्रथम सप्ताह में गेहूं की फसल की बुआई की है। वे यूरिया का टाप ड्रेसिंग (छिडकाव) करें। चने की फसल  में  अगर इल्ली का प्रकोप दिखाई दे तो इमामैटिन बैनजोईट 5 प्रतिशत एसजी 220 ग्राम प्रति हैक्टर का घोल बनाकर  छिड़काव करें ।कृषक सतत खेत  में  जाकर समय-समय पर अपनी फसलों की निगरानी  करें  तथा  खेत में  किसी भी प्रकार के  कीड़े  या बीमारी का प्रकोप होने पर कृषि विभाग के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी अथवा ग्रामीण कृषि विस्तार  अधिकारियों  से  सम्पर्क कर अपनी समस्या का निदान कर सकते हैं । भ्रमण के दौरान जिले की टीम में सहायक संचालक कृषि श्री भीका वास्केल, कृषि विकास अधिकारी श्री के.एस. वसुनिया, पिपलोदा ब्लाक प्रभारी वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री बी. एस. अलावा, आम्बा क्षेत्र के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री समरथ पाटीदार तथा बीमा कम्पनी प्रतिनिधि श्री बाबूलाल भागोरा आदि उपस्थित थे ।

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

Advertisement8
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम)

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement