वियतनाम यात्रा के लिए 9 मार्च को मुंबई से प्रस्थान
25 फ़रवरी 2025, इंदौर: वियतनाम यात्रा के लिए 9 मार्च को मुंबई से प्रस्थान – राष्ट्रीय कृषि अखबार कृषक जगत के सदस्य दल द्वारा कृषि अध्ययन यात्रा के तहत वियतनाम के हो ची मिन्ह सिटी में 12 से 14 मार्च तक आयोजित एग्रीटेक्निका एशिया प्रदर्शनी एवं होर्टी एक्सपो में शामिल होने के लिए 9 मार्च को मुंबई एयरपोर्ट से प्रस्थान किया जाएगा।
इस कृषि अध्ययन यात्रा के संयोजक एवं कृषक जगत के संचालक श्री सचिन बोंद्रिया ने बताया कि इस यात्रा में शामिल कृषक जगत के सदस्यों को विश्व प्रसिद्ध एग्रीटेक्निका एशिया प्रदर्शनी एवं होर्टी एक्सपो में नवीन अत्याधुनिक कृषि यंत्रों एवं वहां की कृषि तकनीक प्रक्रियाओं को प्रत्यक्ष देखने का अवसर मिलेगा। इसके अलावा इस यात्रा में फील्ड में एग्रीकल्चर फार्म और फैक्ट्री के भ्रमण के साथ ही वहां के प्रमुख दर्शनीय स्थलों के अवलोकन का कार्यक्रम भी निर्धारित किया गया है।
उल्लेखनीय है कि इस यात्रा के दौरान भ्रमण दल में शामिल सदस्यों के लिए स्वल्पाहार, शाकाहारी भोजन एवं लक्जरी होटल में ठहरने की व्यवस्था रहेगी, वहीं वातानुकूलित बस से दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा। यह कृषि अध्ययन यात्रा नवीन कृषि यंत्रों एवं उद्यानिकी फसलों के संदर्भ में बहुत उपयोगी साबित होगी।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: