राज्य कृषि समाचार (State News)

कस्टम हायरिंग सेंटर को लाभप्रद बनाने के लिए विभागीय समन्वय बैठक ली गई

30 जनवरी 2025, शाजापुर: कस्टम हायरिंग सेंटर को लाभप्रद बनाने के लिए विभागीय समन्वय बैठक ली गई – जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संतोष टैगोर द्वारा ग्राम बड़बेली में स्वसहायता समूह के कस्टम हायरिंग सेन्टर के सुचारू संचालन कर समूह के लिए लाभप्रद बनाने के लिए कृषि अभियांत्रिकी विभाग जिला अधिकारी,कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग एवं सहकारिता विभाग के जनपद स्तरीय अधिकारियों की समन्वय बैठक ली गई। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कालापीपल श्री डीआरएस राणा भी उपस्थित थे।

अधिकारियों ने एकता समूह सदस्यों से चर्चा की। मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने स्व सहायता समूह की दीदियों को कस्टम हायरिंग सेंटर का व्यवस्थित फसलवार ओर यंत्रवार चार्ट बनाने के लिए कहा इससे समूह को अच्छा लाभ हो सकेगा और समूह बैंक से प्राप्त ऋण को समय पर चुका सकेगा। समूह को किसानों की सूची बना कर संपर्क करने की समझाइश भी दी गई।  कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग एवं सहकारिता विभाग के उपस्थित जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि किसानों उपलब्ध सूची एनआरएलएम के खण्ड स्तरीय कार्यकर्ता एवं समूह को उपलब्ध कराए। समूह को लाभ की स्थिति में लाने के लिए मदद  करें ।

कृषि अभियांत्रिकी विभाग से उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि जिस भी संस्था से यंत्रों को विभाग ने समूह को क्रय करवाए है, उस संस्था से यंत्रों की गारंटी/वारंटी की जानकारी ले और समूह को बताए। समूह को विभाग द्वारा बनाए गए ऐप के माध्यम से लाभ दिलवाए। बैठक में प्रधानमंत्री आवास निर्माण के लिए लगने वाली सेटिंग का काम भी समूहों को दिलवाए। इसके लिए जनपद स्तर से अधिक आवास वाली ग्राम पंचायतों की सूची बना कर समूहों को दे। साथ ही समस्त 12 संकुल संगठनों को प्राप्त भवनों में जल्द से जल्द गतिविधियों को मूर्त रूप देने के निर्देश भी दिये।   बैठक के पश्चात कस्टम हायरिंग सेंटर के यंत्रों को सुरक्षित रखने के लिए बनाए जा रहे शेड और नंदन फलोद्यान का भी  सीईओ ने  निरीक्षण किया।      

 बैठक में एनआरएलएम जिला प्रभारी कृषि अधिकारी श्री मनोज जोशी, जिला प्रबंधक कौशल श्री बलवंत सितौले, जिला प्रबंधक वित्त श्री राजेश पाण्डे, उपयंत्री सुश्री दीपिका, जनपद कालापीपल ब्लॉक मैनेजर सुश्री वर्षा कुशवाह, सहायक ब्लॉक मैनेजर अनुराग, ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि, सचिव एवं रोजगार सहायक
भी उपस्थित थे।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements