इंदौर में सोयाबीन की 300 प्रजातियों का प्रदर्शन कार्यक्रम संपन्न
17 सितम्बर 2024, इंदौर: इंदौर में सोयाबीन की 300 प्रजातियों का प्रदर्शन कार्यक्रम संपन्न – सुमिटोमो केमिकल इंडिया लि एवं राष्ट्रीय कृषि अखबार कृषक जगत के संयुक्त तत्वावधान में सोयाबीन किसान दिवस एवं भविष्य की खेती मॉडल विषय पर टेकरी मां कृषक सहभागिता अनुसन्धान फार्म , खंडवा रोड़, इंदौर में गत रविवार कार्यशाला एवं चिंतन कार्यक्रम काआयोजन किया गया। जिसके अतिथि वक्ता कृषि विशेषज्ञ डॉ व्ही पी एस बुंदेला थे। विशिष्ट अतिथि डॉ पीसी दुबे (आई एफ एस) पूर्व प्रधान वन संरक्षक थे।अहिल्या माता गौ शाला के श्री शंकर अग्रवाल, श्री सचिन बोंद्रिया, संचालक ,कृषक जगत, श्री बसंत गौर ,जोनल मैनेजर ,सुमिटोमो केमिकल, प्रमुख रूप से उपस्थित थे। इस आयोजन में राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों से बड़ी संख्या में आए किसान शामिल हुए। किसानों की ओर से अच्छा प्रतिसाद मिला।
डॉ बुंदेला ने प्रक्षेत्र में उपस्थित किसानों के अलग-अलग समूहों को सोयाबीन की 300 किस्मों की विशेषताओं को विस्तार से बताया और उनकी उपज आदि की जानकारी दी। डॉ बुंदेला ने कहा कि वर्तमान में मानव शक्ति की कमी होती जा रही है। नई पीढ़ी के युवाओं की खेती में रूचि कम है। ऐसे हालातों में खेती कौन करेगा यह बड़ा सवाल है। ऐसे में जलवायु परिवर्तन और भविष्य की आवश्यकताओं को देखते हुए सोयाबीन किस्मों काअध्ययन करना भी एक उद्देश्य है। किसानों को अपनी ज़मीन और मौसम के अनुकूल ऐसे बीजों का चयन करना चाहिए, जिनकी प्रतिरोधक क्षमता ज़्यादा हो। कृषि का नया युग यंत्रीकरण का है। कृषि यंत्रों से फसल की कटाई की जाती है।अतः ऐसी किस्मों का चयन करें, जिनकी मशीन से आसानी से कटाई हो सके।
उत्साहित किसानों ने अपनी पसंद की किस्मों की जानकारी फॉर्म में भरकर दी और अगले सत्र के लिए प्रदर्शित किस्मों के बीज के प्रति अपनी रूचि दिखाई। भोपाल के श्री बी पी पटेल ने कृषक जगत को बताया कि सभी किस्में एवं लम्बी अवधि की किस्में भी अच्छी लगी। वहीं राजगढ़ ( ब्यावरा ) से आए श्री प्रेमनारायण कल्पोनी ने भी इस आयोजन को अच्छा बताया और कहा कि गेहूं के लिए भी ऐसा आयोजन होना चाहिए, ताकि किसानों को अच्छा बीज मिल सके। सिराली (हरदा ) से श्री सुनील गौर, पहली बार इस कार्यक्रम में शामिल हुए। इन्हें सोयाबीन अनुसंधान की इतनी सारी किस्मों को एक साथ देखकर बहुत खुशी हुई और इस प्रयास की प्रशंसा की। वहीं शाजापुर से आए श्री देवराजसिंह परमार ने सोयाबीन की सभी किस्मों को अच्छा बताया और लम्बी अवधि की किस्मों के प्रति रूचि जताई। किसान श्री प्रेम आंजना नलवा (उज्जैन) और श्री भागीरथ पटेल,असरावद खुर्द ने कहा कि ऐसे आयोजन होते रहना चाहिए। इससे किसान भी रूबरू होते हैं और उन्हें अच्छी किस्म के बीज मिल जाते हैं। इस अवसर पर पूर्व संयुक्त संचालक कृषि श्री सतीश अग्रवाल, श्री राजीव जोशी ,श्री के एस ठाकुर , श्री विजय अग्रवाल एवं सुमिटोमो के टेरेटरी मैनेजर श्री कुलदीप पाटीदार भी उपस्थित थे।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: