नये कृषि यंत्रों से गहरी जुताई, सीधी बुवाई हुई आसान समर्थ समूह का विक्रेता सम्मेलन
31 दिसंबर 2024, भोपाल: नये कृषि यंत्रों से गहरी जुताई, सीधी बुवाई हुई आसान समर्थ समूह का विक्रेता सम्मेलन – समर्थ समूह द्वारा आयोजित विक्रेता सम्मेलन में खेती में कटाई के बाद उपयोगी कृषि यंत्रों की जानकारी एवं प्रदर्शन किया गया। खेत में फसल कटाई के बाद इन कृषि यंत्रों का उपयोग फसल उत्पादन बढ़ोतरी सहायक होता है। सम्मेलन में श्री राजीव चौधरी सेवानिवृत्त संचालक कृषि अभियांत्रिकी विभाग म.प्र., श्री हरेश पटेल संचालक श्री उमिया प्लाऊ गुजरात एवं श्री ब्रिजेश छान्टबार संचालक मोबा मोबाइल ऑटोमेशन गुजरात विशेष रूप से उपस्थित थे। अतिथियों द्वारा श्री उमिया प्लाऊ का नया मॉडल तथा मोबा का ट्रैक्टर के लिए ऑटोस्टेयरिंग सिस्टम लांच किया गया।
श्री चौधरी ने कृषि यंत्रीकरण के क्षेत्र में समर्थ समूह द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि समर्थ समूह प्रदेश के किसानों के मध्य कृषि यंत्रों के लिए विश्वसनीयता का प्रतीक बन गया है। उन्होंने बताया केंद्र और राज्य सरकार का कृषि यंत्रीकरण पर विशेष ध्यान है तथा इसके विकास के लिए शासन विशेष बजट का प्रावधान कर रहा है। श्री पटेल ने विक्रेताओं को श्री उमिया के विभिन्न मॉडलों की जानकारी दी। श्री छान्टबार ने बताया कि मोबा एक अंतर्राष्ट्रीय कंपनी है। ये कंपनी विभिन्न क्षेत्रों के यंत्रों के लिए ऑटोमेशन सिस्टम बनाने का कार्य विगत 50 वर्षों से कर रही है।
श्री बी. के. भाटिया संचालक समर्थ समूह ने बताया कि अधिक उत्पादन के लिए मिट्टी का स्वस्थ होना बहुत जरूरी है। मिट्टी को स्वस्थ रखने के लिए उसकी निरंतर देखभाल होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इसी बात को ध्यान में रखते हुए किसानों को जागरुक करने के लिए समर्थ ‘स्वस्थ माटी हमारा संकल्प’ अभियान प्रारंभ कर रहा है। गुणवत्ता युक्त उमिया प्लाऊ, मोबा के आधुनिक तकनीक वाले लैंड लेवलर और ऑटोस्टेयरिंग सिस्टम जैसे कृषि यंत्र माटी को स्वस्थ बनाने में सहायक सिद्ध होंगे।
सम्मेलन में विक्रेताओं को समर्थ समूह ने अवॉर्ड दिए। कृषि यंत्रों के उपयोग में अग्रणी और प्रगतिशील किसानों को भी समर्थ समूह द्वारा सम्मानित किया गया। सम्पूर्ण मध्य प्रदेश से आए 400 से अधिक विक्रेताओं को समूह के जोनल सेल्स हेड श्री दिनेश एवं श्री संजीव गंगराड़े ने आगामी व्यावसायिक रणनीति और योजनाओं की जानकारी दी। विक्रेता सम्मलेन का संचालन श्री राजेश दुबे एवं आभार प्रदर्शन श्री भाटिया द्वारा किया गया।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: