State News (राज्य कृषि समाचार)

डीएपी हुआ सस्ता

Share

डीएपी हुआ सस्ता

15 जून 2020, भोपाल। मध्य प्रदेश में मार्कफेड ने सहकारी समितियों के माध्यम से विक्रय होने वाले उर्वरकों की दरें निर्धारित कर दी हैं। इनमें प्रमुख रसायनिक, जल विलेय, सूक्ष्म पोषक तत्व एवं जैविक उर्वरकों की विक्रय दरें शामिल हैं। रसायनिक उर्वरकों में यूरिया की दरें पूर्व के अनुसार ही रु. 266 प्रति बोरी है। फॉस्फेटिक उर्वरकों में डीएपी में खरीफ 2019 की तुलना में लगभग 250 रु. की कमी हुई है।

उर्वरककृषकों के लिए विक्रय दर
यूरिया नीमकोटेड 45 किलोग्राम266.5
डीएपी1150.01
एनपीके1125
पोटाश875

खरीफ 2019 में डीएपी 1400 रु. प्रति बोरी था वहीं खरीफ 2020 में 1150 रु. प्रति बोरी की दर निर्धारित हुई है। इसी तरह एनपीके की दर 165 रु. प्रति बोरी घटने के बाद 1125 रु. प्रति बोरी रखी गई है। खरीफ 2019 में एनपीके 1290 रु. प्रति बोरी बिका था। पोटाश भी 70 रु. प्रति बोरी की दर से घटा है। इस खरीफ सीजन के लिये उसकी दर 875 रु. प्रति बोरी होगी।

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *