राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

म.प्र. में खरीफ 2020 के लिए बीज दरें तय

म.प्र. में खरीफ 2020 के लिए बीज दरें तय

गत वर्ष की तुलना में बीज मिलेगा सस्ता

अनुदान में हुई बढ़ोत्तरी

म.प्र. में खरीफ 2020 के लिए बीज दरें तय – भोपाल। राज्य शासन ने कोविड-19 महामारी से जूझ रहे किसानों को राहत देते हुए बीज दर निर्धारण समिति की बैठक में हुए निर्णय के मुताबिक खरीफ 2020 के लिए प्रमाणित बीजों की दरों में कुछ कमी की है जिससे उन्हें बीज सस्ता मिल सके। यह संभव हुआ है अनुदान दरों में वृद्धि के कारण। इसके साथ ही उपार्जन दरों में वृद्धि की गई जिससे किसानों की आय बढ़ सके। इस वर्ष कृषकों को गत वर्ष की तुलना में अनुदान मिलने के बाद सोयाबीन बीज 150 रुपये क्विं., धान सुगंधित 200 रु., मक्का 800 रु., मूंग 600 रु. एवं अरहर बीज 25 रुपए क्विंटल सस्ता मिलेगा।

सन द्वारा तिलहनी फसलों के प्रमाणित बीजों के 15 वर्ष अवधि की किस्मों पर बीज वितरण अनुदान देय है तथा 15 वर्ष से अधिक अवधि की किस्मों पर अनुदान नहीं मिलेगा। इसी प्रकार मोटा अनाज, धान एवं दलहनी फसलों के प्रमाणित बीजों के 10 वर्ष तक की अवधि तथा 10 वर्ष से अधिक अवधि किस्मों पर अनुदान देय है।

Advertisement
Advertisement

म.प्र. शासन द्वारा आदेश के मुताबिक इस वर्ष किसानों को सोयाबीन बीज 6650 रुपये क्विंटल मिलेगा, इस पर 2000 रुपए क्विंटल अनुदान दिया जाएगा, जिससे कृषकों को सोयाबीन बीज 4650 रुपये क्विंटल पड़ेगा तथा 4500 रुपये क्विं. कृषकों से बीज खरीदा जाएगा। जबकि गत वर्ष कृषकों को 1000 रु. अनुदान मिलने के बाद 4800 रुपये क्विंटल सोयाबीन बीज पड़ा था। तथा 4000 रुपये क्विंटल बीज खरीदा गया था।

इसी प्रकार धान सुगंधित किस्म का बीज इस वर्ष 5000 रु. क्विंटल मिलेगा। इस पर 2000 रुपए क्विंटल अनुदान मिलने पर यह 3000 रुपये क्विंटल पड़ेगा तथा किसानों से उपार्जन 2900 रुपए क्विंटल किया जाएगा। जबकि गत वर्ष 2000 रुपये अनुदान मिलने के बाद कृषकों को धान बीज 3200 रुपए क्विं.पड़ा था। मक्का बीज में इस वर्ष कृषकों को सर्वाधिक लाभ होगा। 4200 रु. क्विं. दर तय की गई है इसमें 2100 रुपये का अनुदान दिया जाएगा जिससे 2100 रु. क्विं. कृषक को मक्का बीज पड़ेगा तथा 2000 रु. क्विं. बीज उपार्जित किया जाएगा। जबकि गत वर्ष 3750 रु. क्विंटल सकल दर तय की गई थी और 850 रुपये अनुदान मिला था तथा कृषक को बीज 2900 रु. क्विंटल पड़ा था।

Advertisement8
Advertisement

अनुदान में बढ़ोत्तरी

राज्य सरकार ने इस वर्ष अनुदान में वृद्धि कर खरीफ बीजों को सस्ती दर पर उपलब्ध कराने की पहल की है हालांकि सकल बीज विक्रय दर बढ़ी है।
जारी आदेश के मुताबिक इस वर्ष किसानों के लिये सोयाबीन बीज की उपार्जन दर 4500 रु. प्रति क्विंटल तथा धान की सुगंधित किस्मों की उपार्जन दर 2900 रु. मोटी किस्म 1950 रु. एवं पतली किस्मों की उपार्जन दर 2750 रु. प्रति क्विंटल तय की गई है।

Advertisement8
Advertisement

इसी प्रकार बैठक में निर्णय लिया गया कि सोयाबीन बीज की 15 वर्ष तक की किस्मों पर 2000 रु. प्रति क्विंटल एवं धान बीजों की किस्मों पर 2000 रु. प्रति क्विंटल अनुदान दिया जाएगा जो कृषकों के खातों में डीबीटी प्रक्रिया से सीधे जमा होगा।

अनुदान डीबीटी से किसानों के खाते में

बीज दर निर्धारण समिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि नगद बीज की मात्रा का इंद्राज कृषक की बही या ऋण पुस्तिका में करना अनिवार्य होगा। संस्थाओं के पास उपलब्ध प्रमाणित बीज का वितरण अधिकतम 30 प्रतिशत संस्थाएं नगद में विक्रय कर सकेंगी। अनुदान की राशि उपसंचालक द्वारा डीबीटी प्रक्रिया के तहत सीधे किसानों के खाते में जमा की जाएगी। फसल किस्मों पर अनुदान राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (एनएफएसएम) योजना द्वारा दिया जाएगा।

किसानों के लिए उपार्जन, विक्रय एवं अनुदान दर (रु. प्रति क्विंटल में)

फसलकृषकों के लिए उपार्जन दरें (बोनस सहित)संस्था की सकल विक्रय दर तथा कृषकों को प्राप्त होने वाले बीज की अंतिम दर (बीज वितरण अनुदान अलग से देय होगा)बीज वितरण अनुदान की दर जो सीध कृषकों के खाते में जमा की जायेगी कृषकों के लिए प्रभावी बीज विक्रय दर
सोयाबीन  (15 वर्ष तक की अवधि)4500/-6650/-20004650
सोयाबीन (15 वर्ष से अधिक अवधि)4500/-6650/-6650
तिल (15 वर्ष तक की अवधि) 9050/-11850/-40007850
तिल (15 वर्ष से अधिक अवधि)9050/-11850/-11850
रामतिल (15 वर्ष तक की अवधि) 6000/-8850/-40004850
रामतिल (15 वर्ष से अधिक अवधि) 6000/-8850/-8850
मूंगफली छिलकायुक्त (15 वर्ष तक की अवधि)5100/-7300/-36503650
मूंगफली छिलकायुक्त (15 वर्ष से अधिक अवधि)5100/-7300/-7300
धान सुगंधित (10 वर्ष तक की अवधि)2900/-5000/-20003000
धान सुगंधित (10 वर्ष से अधिक अवधि)2900/-5000/-10004000
धान मोटी (10 वर्ष तक की अवधि)1950/-4050/-20002050
धान मोटी (10 वर्ष से अधिक अवधि)1950/-4050/-10003050
धान पतली (10 वर्ष तक की अवधि)2750/-4850/-20002850
धान पतली (10 वर्ष से अधिक अवधि)2750/-4850/-10003850
मक्का (10 वर्ष तक की अवधि)2000/-4200/-21002100
मक्का (10 वर्ष से अधिक अवधि)2000/-4200/-15002700
ज्वार (10 वर्ष तक की अवधि)2600/-5200/-26002600
ज्वार (10 वर्ष से अधिक अवधि)2600/-5200/-15003700
कोदो (10 वर्ष तक की अवधि)2350/-4950/-24752475
कोदो (10 वर्ष से अधिक अवधि)2350/-4950/-15003450
कुटकी (10 वर्ष तक की अवधि)2450/-5050/-25252525
कुटकी (10 वर्ष से अधिक अवधि)2450/-5050/-15003550
मूंग (10 वर्ष तक की अवधि)7200/-9900/-49504950
मूंग (10 वर्ष से अधिक अवधि)7200/-9900/-25007400
उड़द (10 वर्ष तक की अवधि)5850/-8500/-42504250
उड़द (10 वर्ष से अधिक अवधि)5850/-8500/-25006000
अरहर (10 वर्ष तक की अवधि)6000/-8650/-43254325
अरहर (10 वर्ष से अधिक अवधि)6000/-8650/-25006150
Advertisements
Advertisement5
Advertisement