राज्य कृषि समाचार (State News)

आकाशीय बिजली से बचाएगा दामिनी मोबाइल एप

16 सितंबर 2020, इंदौर। आकाशीय बिजली से बचाएगा दामिनी मोबाइल एप इन दिनों मानसूनी वर्षा के साथ प्रदेश में आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं ज़्यादा सामने आ रही है. अचानक आने वाली इस प्राकृतिक आपदा से बचने के लिए लोग आमतौर पर पेड़ों की शरण लेते हैं, जबकि पेड़ों के नीचे खड़े होने से खतरा और बढ़ जाता है. ऐसे में पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के अधीन संचालित भारतीय उष्णदेशीय विज्ञान संस्थान द्वारा निर्मित दामिनी मोबाइल एप आकाशीय बिजली से बचाने में मददगार साबित होगा.

महत्वपूर्ण खबर : काशीनंदिनी ‘सुधारेगी किसानों की आर्थिक दशा

Advertisement
Advertisement

इस बारे में कृषि विज्ञान केन्द्र बड़वानी के प्रधान वैज्ञानिक डॉ.एस. के. बड़ोदिया तथा मौसम वैज्ञानिक श्री रवींद्र सिकरवार ने बताया कि मौसम विज्ञान विभाग द्वारा विकसित किया गया ‘दामिनी एप’ आकाशीय बिजली का सटीक पूर्वनुमान देता है । आकाशीय बिजली को रोका तो नहीं जा सकता है, परंतु जागरूकता अभियान के माध्यम से सतर्क कर लोगों की जाने बचाई जा सकती है । इस मोबाईल एप को पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के अंतर्गत संचालित भारतीय उष्णदेशीय विज्ञान संस्थान द्वारा बनाया गया है । इस एप की मदद से बिजली गिरने के 30 से 40 मिनट पहले ही चेतावनी मोबाइल पर प्राप्त हो जाएगी . यह दामिनी एप अपने स्थान से 40 किलोमीटर की दूरी तक के क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने की जानकारी देता है। कृषि विज्ञान केन्द्र बड़वानी के विशेषज्ञों ने किसानो के साथ-साथ आमजनों को भी अपने मोबाईल में दामिनी एप डाउनलोड करने की अपील की है , ताकि मौसम में अचानक होने वाले बदलाव से गिरने वाली आकाशीय बिजली से बचा जा सके.

Advertisements
Advertisement5
Advertisement