राज्य कृषि समाचार (State News)

छोटे किसानों के लिए वरदान बने कस्टम हायर सेंटर

24 दिसंबर 2024, श्योपुर: छोटे किसानों के लिए वरदान बने कस्टम हायर सेंटर – लघु एवं सीमांत किसानों के लिए कस्टम हायर सेंटर वरदान बन गये  हैं , वनांचल के ग्रामों में शासन की योजना के तहत स्थापित यह सेंटर छोटे किसानों को  हरा भरा बना रहे  हैं । मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत आदिवासी विकासखण्ड कराहल के ग्राम पटोंदा, डूडीखेडा, आवदा, कराहल, गोरस, गढला, मयापुर, बंधाली, सलमान्या और बर्धाखुर्द में  डेढ़   करोड़  की लागत से यह कस्टम हायर सेंटर स्थापित किये गये  हैं । इनका संचालन स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा किया जा रहा है।

छोटे किसानों के पास कृषि यंत्र  नहीं  होने के कारण उन्हें खेती में काफी समस्याओं का सामना करना  पड़ता  था, खेती के लिए उनकी निर्भरता उन लोगों पर थी, जिनके पास कृषि यंत्र थे, इनका उपयोग करने के लिए इन किसानों को जरूरत के समय मनमाना किराया देना  पड़ता  था या फिर अपनी जमीन अधबटाई पर देनी  पड़ती  थी। मूलतः कृषि पर आजीविका निर्भर होने से खेत होने के बाद भी उन्हें पूरी फसल  नहीं  मिल पाती थी। मध्यप्रदेश शासन की आत्मनिर्भर भारत की नीति के तहत और किसानों की आय को दोगुना करने के संकल्प के चलते आजीविका परियोजना द्वारा स्वसहायता समूहों को कस्टम हायर सेंटर की स्थापना से  जोड़ा  गया। समूह की  दीदियों  ने प्रत्येक कस्टम हायर सेंटर के लिए एक लाख 5 हजार रुपये का अंशदान दिया और शासन की योजना के क्रम में प्रत्येक समूह को 15-15 लाख रुपये के कृषि यंत्र प्रदान किये गये। इन कृषि यंत्रों में  ट्रैक्टर -ट्राली, रोटावेटर, कल्टीवेटर, सीड ड्रिल,  ट्रैक्टर र स्प्रे पंप और थ्रेसर शामिल है। 10   समूहों   के माध्यम से स्थापित किये गये कस्टम हायर सेंटर से 115 हितग्राहियों को सीधा-सीधा लाभ मिल रहा है तथा गांव में स्थापित इन कस्टम हायर सेंटर के माध्यम से अन्य छोटे कृषक भी इन उपकरणों को न्यूनतम शुल्क पर किराये से लेकर खेती किसानी कर रहे  हैं । जिससे समूह के लोग अपनी खेती तो कर ही पा रहे  हैं , बल्कि किराये के माध्यम से अतिरिक्त आय भी इन समूहों को मिल रही है। अभी तक 400 किसानों के यहां 70 लाख रुपये मूल्य का कार्य किया जा चुका है।

Advertisement
Advertisement

पटोंदा में स्थापित कस्टम हायर सेंटर से  जुड़े जय दुर्गे स्व सहायता समूह की अध्यक्ष श्रीमती सियावती बताती हैं कि हम छोटे किसान हैं , समय पर जुताई के लिए  ट्रैक्टर  नही मिलता था, तो कभी बीज बोने के लिए सीडड्रिल, इसके लिए हम पैसा देने के बाद भी  दूसरों  पर निर्भर रहते थे। लेकिन अब स्थिति बदल चुकी है। हमारे समूह से  जुडी  महिलाओं के परिवार की खेती में हम इन उपकरणों का आसानी से उपयोग कर रहे  हैं , इसके बाद गांव के अन्य जरूरतमंद किसानों को भी हम उपकरण न्यूनतम दर पर किराये से उपलब्ध कराते  हैं । बर्धाखुर्द की लक्ष्मी स्व सहायता समूह की अध्यक्ष श्रीमती मेवा बाई भी खुश है, कि हमें अब  दूसरों  की ओर नही देखना पड़ता , मध्यप्रदेश की लोक कल्याणकारी सरकार ने हमें कृषि के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने का कार्य किया है। वे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को धन्यवाद देते हुए कहती  हैं  कि हम छोटे किसानों की आय को दोगुना करने के लिए जमीनी स्तर पर हमें सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

कलेक्टर श्री किशोर कुमार कन्याल ने बताया कि कस्टम हायर सेंटर से छोटे किसानों को लाभ मिल रहा है, उन्होंने  कहा कि हमने स्वसहायता समूह की  दीदियों को लखपति क्लब में शामिल करने के लिए कई प्रकार के नवाचार शुरू करते हुए उन्हें आजीविका मूलक गतिविधियों से  जोड़ने  का कार्य किया है, कई प्रकार की ऐसी गतिविधियों से महिलाओं को  जोड़ने  की ओर कार्य किया जा रहा है, जिससे उनके इनकम ऑफ सोर्स को  बढ़ाया  जा सके। साल के अंत तक हम 30 हजार  दीदियों को लखपति बनाने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं ।

Advertisement8
Advertisement

आजीविका मिशन के जिला परियोजना प्रबंधक श्री सोहन कृष्ण मुदगल ने बताया कि हमारा जिला कृषि प्रधान है, इसलिए हमारा फोकस कृषि आधारित व्यवसायों से  दीदियों को  जोड़ने का है। कृषि के साथ ही हम उद्यानिकी के क्षेत्र में कार्य कर रहे  हैं । सब्जी उत्पादन से भी समूह की  दीदियों  को  जोड़ने  के लिए कार्य करते हुए उन्हें  समूहों  के माध्यम से आर्थिक और तकनीकी सहयोग उपलब्ध कराया जा रहा है।

Advertisement8
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement