देश को ऐसे छात्रों की जरूरत जो दूसरों को रोजगार दे : डॉ. बिसेन
जनेकृविवि में कृषि एवं पशुपालन पर कार्यशाला
जबलपुर। जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय में कृषि एवं पशुपालन पर आयोजित कार्यशाला में कुलपति डॉ. प्रदीप कुमार बिसेन ने कहा कि आज देश को ऐसे छात्रों की जरूरत है जो नौकरी कि बजाय शिक्षार्जन के बाद स्वयं का उद्योग विकसित करें और दूसरों को भी रोजगार दें। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि एवं विशेषज्ञ श्री अजय नबेरिया ने कहा कि कृषि छात्रों के लिये कृषि और पशुपालन के क्षेत्र में हजारों अवसर हैं। पशु आहार के लिये देशभर में मक्का और सोयाबीन की भारी डिमांड है। इस दौरान अधिष्ठाता कृषि संकाय डॉ. धीरेन्द्र खरे, संचालक अनुसंधान सेवायें डॉ. पी.के. मिश्रा, संचालक विस्तार सेवायें डॉ. (श्रीमती) ओम गुप्ता, संचालक शिक्षण डॉ. अभिषेक शुक्ला, संचालक प्रक्षेत्र डॉ. दीप पहलवान, अधिष्ठाता कृषि अभियांत्रिकी संकाय डॉ. आर.के. नेमा, अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय डॉ. आर.एम. साहू, आईपीआरओ डॉ. मुमताज अहमद खान, अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. अमित शर्मा, उपलेखा नियंत्रक डॉ. अजय खरे, प्रशासनिक तकनीकी अधिकारी डॉ. अनय रावत, सुरक्षा अधिकारी डॉ. योगेश मोहन शर्मा, डॉ. शेखर सिंह बघेल, डेयरी मैनेजर डॉ. एल.एस. शेखावत, डॉ. राजेन्द्र सिंह ठाकुर आदि उपस्थित रहे।