State News (राज्य कृषि समाचार)

सीसीआई द्वारा कपास की खरीदी आरम्भ

Share

सीसीआई द्वारा कपास की खरीदी आरम्भ

इंदौर। भारतीय कपास निगम (सीसीआई) द्वारा समर्थन मूल्य पर कपास की खरीदी अनुबंधित जिनिंग फैक्ट्रियों में 4 मई से आरम्भ की जा रही है। जिसमें खरगोन जिले की खरगोन,गोगावां, भगवानपुरा और सेगांव तहसील शामिल हैं।

उल्लेखनीय है कि कपास उत्पादक जो किसान अपना कपास सीसीआई को बेचना चाहते हैं, उन्हें पहले अपना आधार कार्ड, बैंक पासबुक, बी-1 और बी-2 आदि की व्यक्तिगत जानकारी व्हाट्सएप पर भेजकर पंजीयन करवाना पड़ेगा।इसके बाद सीसीआई द्वारा सम्बन्धित किसान को मोबाइल पर सूचित किया जाएगा। इसके बाद ही किसान द्वारा अपना कपास जिनिंग फेक्ट्री में लाया जाएगा।

इस संबंध में भारतीय कपास निगम इंदौर के महाप्रबंधक श्री अर्जुन दवे ने कृषक जगत को बताया कि निगम द्वारा खरगोन जिले में कपास की खरीदी की पूरी तैयारी कर ली है। मंडियां चालू होते ही खरीदी आरम्भ की जाएगी। पंजीकृत किसानों की जानकारी मंडियों से मिलेगी। लेकिन जो भी किसान कपास बेचने आएंगे, उन्हें कोरोना के चलते दिए गए सभी निर्देशों के साथ ही सामाजिक दूरी का पालन करना अनिवार्य होगा।

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *