कपास किसान मोबाइल एप से कर सकेंगे पंजीकरण
02 सितम्बर 2025, बुरहानपुर: कपास किसान मोबाइल एप से कर सकेंगे पंजीकरण – भारतीय कपास निगम लिमिटेड (सीसीआई) द्वारा किसानों की सुविधा हेतु ‘‘कपास किसान’’ नामक मोबाइल ऐप विकसित किया गया है। इसके माध्यम से किसान आगामी कपास सीजन 2025-26 में न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) योजना का लाभ ले सकेंगे। किसान आधार आधारित स्वय पंजीकरण कर एप के जरिए अपना कपास समर्थन मूल्य पर विक्रय कर सकेंगे। ‘कपास किसान ‘ मोबाइल एप 30 अगस्त से गूगल प्ले स्टोर और आईएसओ प्लेटफार्म पर उपलब्ध हो गया है। पंजीकरण की प्रक्रिया 1 सितम्बर से 30 सितम्बर, 2025 एक जारी रहेगी।
मंडी सचिव श्री भूपेन्द्र सिंह सोलंकी ने बताया कि, किसान समय पर ओटीपी आधारित पंजीकरण पूर्ण करें, ताकि एमएसपी योजना का पूरा लाभ उठा सकें। सीसीआई को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कपास विक्रय करने हेतु वही किसान पात्र होंगे जिन्होंने पंजीकरण कराया है। अधिक जानकारी के लिये नजदीकी सीसीआई केन्द्र प्रभारी या मंडी से सम्पर्क कर सकते है। पंजीकरण हेतु आवश्यक दस्तावेज वैद्य भूमि अभिलेख जो सक्षम प्राधिकारी द्वारा प्रमाणित हो। कपास फसल बुवाई संबंधी अभिलेख, जो स्थानीय राजस्व विभाग या कृषि विभाग से प्रमाणित हो। आधार कार्ड जिसमें मोबाइल नंबर अपडेट हो एवं बैंक खाते से आधार सीडिंग की गई हो।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: