राज्य कृषि समाचार (State News)

कृषि योजनाओं पर कोरोना का साया

कृषि योजनाओं पर कोरोना का साया

किसानों के अनुदान आवेदन निरस्त

05 अगस्त 2020, भोपाल। कृषि योजनाओं पर कोरोना का साया कोरोना संकट काल में बजट की कमी का असर अब केन्द्र एवं राज्य सरकारों की कृषि योजनाओं को प्रभावित करने लगा है। यदि यही हाल रहा तो योजनाओं का लाभ किसान समय पर नहीं ले पाएंगे जो उनकी आर्थिक प्रगति में बाधक साबित होगा। इसका ज्वलंत उदाहरण गत दिनों कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय में देखने को मिला जब योजनाओं के तहत केन्द्रांश एवं राज्यांश के अभाव में संचालनालय ने स्वचलित रीपर तथा रीपर कम बाईन्डर के लक्ष्य निरस्त कर दिये। जिसे कई किसान कृषि यंत्र खरीदने से वंचित रह गए।

ज्ञातव्य है कि वर्ष 2020-21 के तहत ई-अनुदान पोर्टल पर उक्त यंत्रों के लिए गत 20 जुलाई से आवेदन पत्र आमंत्रित किए जा रहे थे। इसकी लॉटरी 5 अगस्त को खुलने वाली थी। कई किसानों ने अपना पंजीयन कराया था, कई कतार में थे। जानकारी के मुताबिक पोर्टल पर मांग अनुसार श्रेणी के तहत भी अब कोई आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। इस श्रेणी में बड़े यंत्र आते हैं जो किसानों की मांग के अनुसार उन्हें सब्सिडी पर उपलब्ध कराए जाते हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement