कोरोमंडल ने विदिशा जिले में नैनो डीएपी पर पैनल चर्चा आयोजित की
15 नवंबर 2025, इंदौर: कोरोमंडल ने विदिशा जिले में नैनो डीएपी पर पैनल चर्चा आयोजित की – देश की प्रतिष्ठित कंपनी कोरोमंडल इंटरनेशनल लिमिटेड द्वारा गत दिनों विदिशा जिले में नैनो डीएपी पर पैनल चर्चा का आयोजन किया गया। इस पैनल चर्चा में विदिशा जिले के 62 प्रगतिशील किसानों और कृषि से संबंधित अधिकारियों ने भाग लिया।
इस गतिविधि के प्रमुख पैनलिस्ट डॉ. वी. के. गर्ग, डीन ,कृषि महाविद्यालय, गंजबासौदा,डॉ. पी. के. जग्गा, मृदा वैज्ञानिक, विभागाध्यक्ष ,श्री केएस खपेड़िया , डीडीए, विदिशा, श्री महेंद्र ठाकुर, एडीए, विदिशा थे। इन वक्ताओं ने नैनो डीएपी की विशेषता ,लाभ आदि पर प्रकाश डाला
इस कार्यक्रम में श्री हरीश कुशवाह एवं श्री हरीश रघुवंशी प्रगतिशील किसान , श्री अमित मिश्रा, संभागीय कृषि विज्ञानी, मध्य संभाग, श्री एस के त्रिपाठी ,आंचलिक प्रबंधक (भोपाल) ,श्री अमित जैन, बीडीएम सेंट्रल डिवीजन ,श्री उत्कर्ष तिवारी ,विपणन अधिकारी, अशोक नगर ,श्री मुकेश बिड़ला कृषि विज्ञानी , एमडीटी श्री दीपक सेन एवं श्री लवकुश पचोरिया भी उपस्थित थे। प्रगतिशील किसानों ने अपने अनुभव साझा किए।
डीडीए श्री खपेड़िया ने कोरोमंडल टीम को खेतों में नैनो तकनीक को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित किया और हमसे बड़ी संख्या में प्रदर्शन, फील्ड डे और प्रशंसापत्र वीडियो की योजना बनाने का अनुरोध किया। उन्होंने इस गतिविधि के लिए विदिशा जिले को चुनने के लिए सीआईएल टीम के के प्रति आभार प्रकट किया। एक किसान श्री बुंदेल सिंह ने बताया कि उनके धान को शाकनाशी के कारण नुकसान हुआ था और उसके बाद उन्होंने सीआईएल ग्रोमोर नैनो डीएपी पर भरोसा किया, जिससे न केवल उनकी फसल बच गई, बल्कि उन्हें नुकसान की भरपाई में भी मदद मिली। एक पैनलिस्ट किसान ने हमें बताया कि ग्रोमोर नैनो डीएपी में 50% थोक डीएपी के उपयोग की जगह लेने की क्षमता है और इससे उनकी लागत और मृदा स्वास्थ्य में बचत हुई है। सहायक उप संचालक कृषि ने ग्रोमोर नैनो डीएपी के प्रचार के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर ये कार्यक्रम आयोजित करने का अनुरोध किया। अंत में ,इस कार्यक्रम में किसान लकी ड्रा योजना (ग्रोमोर नैनो डीएपी) के उपहार विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया ।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


